Sudarshan Today
देश

साईखेडा मै 132 केवी सब स्टेशन बन जाने पर बिजली समस्या से मिलेगी राहत

संजय गुप्ता संवाददाता गाडरवारा

15-16 हजार की आबादी वाले नगर परिषद साईखेडा के बांशिदे और क्षेत्रीय जन बिजली की अघोषित कटौती और कम बोल्टेज से हालाकान रहते है।बोल्टेज न मिलने से किसान ,छोटे ईलेक्टानिक दुकान ,छात्र छात्राऐ ,बूढ़े बुजुर्ग बच्चे परेशान है ।घरो के कूलर पंखे ,आटाचक्की ,जेट पंप तक नहीं चल पाते जिससे दैनिक उपभोक्ताओं को समस्या होती है।लंबे समय से नगर वासियो ,क्षेत्रीय किसानो और नगरवासियों द्वारा धरना प्रदशर्न और ज्ञापन देकर शासन प्रशासन का.ध्यान आकर्षित कराया फिर भी समस्या से मुक्ति नहीं मिल रही । लंबे से नगर वासियों द्वारा साईखेडा मै 132 केवी सब स्टेशन स्थापना की मांग जा रही है।विगत माहो मै पूर्व क्षेत्रीय बिधायक गोविंद सिंह पटेल और नगर वासियों ने क्षेत्रीय जनो ने पूर्व केबिनेट मंत्री रामपाल सिह के प्रवास पर मुख्यमंत्री के नाम 132 केवी सब स्टेशन के लिऐ ज्ञापन सौंपा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार साईखेडा की बिजली समस्या को लेकर बिधानसभा मै पूर्व केबिनेट मंत्री ने रामपाल सिह ने सरकार का ध्यान आकषर्ण कराकर ऊर्जा म़ंत्री द्वारा कायवाही कर जबलपुर मंडल भेजा और प्रक्रिया शुरु कर दी है ।देखना अब तहसील का दर्जा प्राप्त ,नगर परिषद ,कालेज ,सीएमराईज स्कूल ,वाले साईखेडा के रहवासियों आज बिजली की समस्या से कब राहत मिलेगी।नगर वासियों ने नगर को बिजली की समस्या छुटकारा दिलाने के लिए 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना करने की मांग शासन प्रशासन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से जनहित मै की है।साईखेडा मै 132 केवी सवस्टेशन बन जाने से लोग छोटे छोटे उधोग दुकानदार घरेलू उपभोक्ता शासकीय कायलयो मै परेशानी नहीं होगा।इस सबंध साईखेडा ओआईसी आशीष पटेल से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि साईखेडा मै 132 केवी का प्रस्ताव जबलपुर भेज दिया गया ।स्वीकृत होने पर साईखेडा सौगात मिली ।बिधासभा से स्वीकृति मिल गई।

Related posts

1 दिन पहले ही पिता ने गुमशुदगी की लिखाई थी रिपोर्ट, सुबह मिली 11 वर्षीय किशोर की केवई नदी में शव अनूपपुर सुदर्शन टुडे

Ravi Sahu

विश्व जल दिवस पर बजरंग पी जी कालेज में जल संरक्षण पर गोष्ठि सम्पन्न

asmitakushwaha

फल बना बम कैसे यह नही पता लेकिन किसान के हाथ के उड़े चितड़े

Ravi Sahu

बेटमा में 21 कन्याओं को विवाह सामग्री दी गई क्षेत्रीय विधायक विशाल जगदीश पटेल द्वारा लगातार क्षेत्र की कन्याओं को कन्या विवाह सामग्री दी जा रही है

asmitakushwaha

जनपद बलिया के सातों विधानसभा का हाल

asmitakushwaha

शिक्षिका ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर

Ravi Sahu

Leave a Comment