पलसुद – अजीबोगरीब मामला आया सामने , विस्फोट में 1 किसान हुआ जख्मी , किसान के हाथ मे आई गम्भीर चोट , खेत के मेड की सफाई के दौरान हुआ हादसा , खेत की मेड़ पर लगे झाड़ को काटकर घसीट के ले जा रहा था किसान , अचानक हुए विस्फोट से हाथ मे आई चोट , पुलिस ने पेड़ पर लगे फल के सेंपल किए जब्त , पुलिस ने एक फल पर किया एक्सपीरिमेंट , एक्सपीरिमेंट के दौरान फल में हुआ विस्फोट , फल और पेड़ अज्ञात , जांच के लिए पुलिस ने फारेस्ट विभाग को दी सूचना , पलसूद थाना क्षेत्र के ग्राम उमेदडा की घटना ।