Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

दशोरा समाज द्वारा मंदसौर कुलदेवी का पूजन 6 जून को

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

दशोरा समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार शिवना नदी के मध्य विराजित समाज की कुलदेवी का वार्षिक पूजन 6 जून 2022 सोमवार को किया जावेगा आयोजकों द्वारा जानकारी दी गई कि दशोरा जन पूर्व में मंदसौर में निवासी थे आक्रांताओं के आक्रमण के कारण हम मंदसौर छोड़कर मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ तथा राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में बस गए पूजन के अवसर पर मध्य प्रदेश के उज्जैन इंदौर खंडवा खरगोन धार झाबुआ बड़वानी भोपाल व राजस्थान छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र एवं गुजरात से 3000 से अधिक समाज जन उपस्थित रहेंगे इसमें कुल देवी का पूजन हवन एवं महाआरती के साथ समाज बंधुओं के लिए निशुल्क यज्ञ पवित्र संस्कार का आयोजन किया जाएगा आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने एवं महाप्रसादी की व्यवस्था पशुपतिनाथ गेस्ट हाउस पशुपति नाथ मंदिर के पास रखी गई है उक्त जानकारी पूजन समिति के संयोजक श्री दामोदरदास सुगंधी संयोजक श्री दिनेश चंद्र दशोरे श्री विकास चौधरी एवं श्री मयंक सुगंधी एवं सिलावद बड़वानी के समाजसेवी श्री राधेश्याम गुप्ता द्वारा दी गई आपके द्वारा मंदसौर प्रशासन से पूजन स्थल तक जाने हेतु नाम एवं पूजन स्थल की सफाई हेतु निवेदन करते हुए उक्त कार्यक्रम में समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया गया है।

Related posts

अहिंसा परमो धर्मों का संदेश जन जन तक पहुंचाया 

Ravi Sahu

सैयदना साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया रेल्वे स्टेशन पर गार्डन निर्माण का कार्य

Ravi Sahu

कष्टभंजन हनुमान मंदिर परिसर में किया आज वृहद वृक्षारोपण लगाए लगभग 600 पौधे

Ravi Sahu

भगवान का दर्जा रखने वाले डाक्टर जब मानवता भूल कर रुपयों का अत्यधिक लालच करने लगते है तो “रुपया” धरती के इस भगवान को हैवान बना देता है ? फिर आए दिन डाक्टरों के लालच की भेट कई असहाय चढ़ जाते हैं ,

Ravi Sahu

इंदौर इच्छापुर हाईवे काटकूट फाटे स्थित पेट्रोल पंप पर 2 दो लाख 15 हजार 1की चोरी

Ravi Sahu

श्री राम कथा स्थल का अंर्तंराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया गया भूमि पूजन

Ravi Sahu

Leave a Comment