Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सैयदना साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया रेल्वे स्टेशन पर गार्डन निर्माण का कार्य

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में आज रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण में दाउदी बोहरा समाज की विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए हकीमी प्रबंधन कमेटी द्वारा 53 वे धर्म गुरु सैयदना डॉ.मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर भाई एवं उप प्रबधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर 9 हज़ार स्क्वेयर फिट से ज्यादा की जगह पर गार्डन निर्माण कार्य किया जा रहा है दरगाह हकीमी PRO समिती के तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि सैयदना साहब के संदेश *क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया* से प्रेरणा लेकर बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर गार्डन तैयार कराया जा रहा है जिसमे अनेको किस्म के पौधे लगाएं जा रहे है जिससे स्वच्छ वातावरण साथ साथ यात्रियों के बैठेने की व्यवस्था भी रहेगी।सोमवार को DRM भुसावल श्री इति पांडे जी आज इस गार्डन में पौधे रोपकर इसकी शुरुवात की इस अवसर पर दरगाह हाकिम प्रबंधक शेख शब्बीर भाई साहब उप प्रबंधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी ने भी पौधे रोपकर गार्डन के सौंदर्यीकरण की सुरुवात की।दरगाह कमेटी के गार्डन डेवलेपर ओम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गार्डन का निर्माण 9 हज़ार से ज्यादा स्क्वेयर फिट की जगह में किया जा जिसमे 6 हज़ार SQ फिट में लॉन का निर्माण किया जा रहा है जबकि बाकी जगह में विभिन किस्म के पौधे लगाएं जा रहे है जिसमे यात्रियों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय भी होगा।कार्यकम्र में रेलवे स्टेशन मास्टर विनीत मेहता जी,रेलवे के साथी गण के साथ साथ मंसूर सेवक, मोहम्मदी सरपंच, शब्बीर भाई मदरसी आदि शामिल हुए।

Related posts

सेमरिया विधानसभा में कांग्रेस भाजपा से आगे…

Ravi Sahu

राजपुर के जवाहर चोक में गिरा पीपल का पेड़ दुकानदार को आई चोट साथ ही बाइक पेड़ के नीचे दबी

Ravi Sahu

जैल में बंद कैदी की अटैक आने से देर रात मौत

Ravi Sahu

स्वर्गीय श्री महाजन ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित किया- मुख्यमंत्री श्री चौहान

Ravi Sahu

मनोज यादव बने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर के शहर अध्यक्ष

Ravi Sahu

आरईएस विभाग के द्वारा राम गूढ़ा से दुनिया बघाड़ तक बनायी जा रही करोड़ो की राशि की सीसी सड़क घटिया निर्माण के चलते पहली बारिश में ही बारिश की बूंदों संग बह गई थी

Ravi Sahu

Leave a Comment