Sudarshan Today
देश

1 दिन पहले ही पिता ने गुमशुदगी की लिखाई थी रिपोर्ट, सुबह मिली 11 वर्षीय किशोर की केवई नदी में शव अनूपपुर सुदर्शन टुडे

 

कोतमा- थाना

क्षेत्र अंतर्गत केवई नदी के चंगेरी रेत खदान के समीप 11 वर्षीय नाबालिक बालक दुर्गेश नट का शव पानी मे तैरता मिला। सूचना की जानकारी लगते ही कोतमा पुलिस द्वारा सब को पानी से निकालकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दी। शव की पहचान मृतक के पिता द्वारा दुर्गेश नट के तौर पर की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत चंगेरी खदान के समीप दुर्गेश नट पिता राजू नट नामक 11 वर्षीय बालक का शव पानी में तैरते मिला है। पुलिस और मृतक के पिता की मुताबिक बालक 19 नवंबर से घर से लापता था, जो कि किसी गाड़ी में बैठ कर कोतमा बाजार करने गया था जिसके बाद उसका पता नहीं चल रहा था। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत कोतमा थाने में की गई थी। शिकायत दर्ज के 3 दिन बाद मंगलवार को सुबह नाबालिग किशोर का शव केवाई नदी में तैरता मिला है। इस पर मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है, 11 वर्षीय किशोर के पिता ने बताया कि अगर पुलिस उक्त जांच करें तो यह पता चल सकेगा कि आखिर मेरा लड़का किसकी गाड़ी पर बैठकर गया था पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी चेक करना चाहिए जिससे यह पता चल सके कि आखिर वह कौन व्यक्ति था जो मेरे पुत्र को बैठा कर अपनी बाइक पर ले गया था। पिता ने आशंका व्यक्त की है कि मेरे पुत्र के साथ कुछ गलत हुआ है पिता का कहना था कि जब मेरा पुत्र घर से निकला था तो जूता एवं लोबर टीशर्ट भी पहना था लेकिन जब शव मिला है तो सिर्फ शरीर पर अंडरवियर ही था जिससे कहीं ना कहीं मामला संदिग्ध लगता है हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत आगे की जांच की जाएगी ! गौरतलब है कि जैसे ही 11 वर्षीय किशोर का शव केवई नदी पर मिला वैसे ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी करने लगे केवई नदी पर हुजूम सा एकत्रित हो गया ! हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है !

Related posts

नसरुल्लागंज बी.वी.एम. भारती विद्या मंदिर इंटरनेशनल स्कूल नसरुल्लागंज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में

Ravi Sahu

सिल्वर मेडल लेकर गांव पहुंची दंगल गर्ल शिवानी!: गांव में सड़क का सपना नहीं हो पाया पूरा, विधायक ने दी थी राशि, पंचायत बनवा पाई आधी सड़क!

Admin

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर किया कार्यकर्ताओ को संबोधित

asmitakushwaha

40 करोड़ की लगभग लागत से बनेंगा सीएम राइज स्कूल

Ravi Sahu

कवरेज के बाद घर जा रहे पत्रकार की बाइक में अज्ञात बाइक सवार द्वारा ठोकर मारने से पत्रकार हुआ गंभीर रूप से घायल।

asmitakushwaha

पातादेई में बडी घटना, छत पर सो रहे आदिवासी पति- पत्नी सहित एक मासूम की हत्या घटना की जाँच में जुटी पुलिस प्रशासन

Ravi Sahu

Leave a Comment