Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बीनागंज के मुक्तिधाम में नहीं है मरने के बाद भी चैन

सुदर्शन टुडे बीनागंज /गुना

।।आया प्रकाश में चोरी का अजीब मामला मुक्तिधाम से अस्थियां और राख हुए चोरी परिजनों में छाई नाराजगी।

जिले के चांचौड़ा इलाके के बीनागंज में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां चोरी सोने, चांदी या नगदी की नहीं, बल्कि अस्थियों की हुई है। मुक्तिधाम से चोर अस्थियां और राख चुरा ले गया। परिवार वाले जब अस्थि संचय के लिए मुक्तिधाम पहुंचे, तब न तो वहां अस्थियां मिलीं और न ही राख। घटना से परिवार वालों में काफी आक्रोश है। दरअसल, बीनागंज कस्बे की रहने वाली मीना बाई शिल्पकार पति लक्ष्मी नारायण उम्र 30 वर्ष की मौत 17 दिसंबर को हुई थी। महिला को टाइफाइड हो गया था। इसके बाद उसे भोपाल में भर्ती कराया गया तब, जहां उसकी मौत हो गयी थी। परिवार वाले शव को लेकर बीनागंज पहुंचे। उसी दिन परिवार वालों ने बीनागंज स्थित मुक्तिधाम में उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद सभी परिवार वाले वापस अपने घर आ गए।मंगलवार को अस्थि संचय होना था। इसके लिए परिवार वाले मुक्तिधाम पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब सभी लोग मुक्तिधाम पहुंचे, तो वहां से अस्थियां और राख गायब थी। यह देखकर सभी लोग अचंभित रह गए। परिवार वालों ने बताया कि ऐसा पहली बार उन्होंने देखा है कि मुक्तिधाम से अस्थियां ही गायब हो गईं। इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा था। आज यह हमारे साथ हुआ, कल किसी और के साथ भी हो सकता है। इसलिए मुक्तिधाम में CCTV कैमरे लगवाने चाहिए

Related posts

बारिश के बाद एक बार फिर से शुरू हुई जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता

Ravi Sahu

आनंद व उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ श्री देवनारायण जन्म उत्सव

sapnarajput

भक्तिभाव से मनाया आचार्य विराग सागर जी का अवतरण दिवस      

asmitakushwaha

शोकाकुल परिवारों में पहुंचे विधायक संजय शर्मा

Ravi Sahu

निष्पक्ष और शांति के साथ मतदान को लेकर पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला

Ravi Sahu

50 फीट गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग के अमले ने सुरक्षित निकाला

Ravi Sahu

Leave a Comment