Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

बारिश के बाद एक बार फिर से शुरू हुई जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

 

सीहोर। पिछले दिनों जोरदार बारिश के कारण मैदान में पानी जमा हो जाने के कारण यहां पर जारी जिला फुटबाल एसोसिएशन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता के मैच नहीं हो पाए थे। अब एक बार फिर से बारिश का दौर थमने के बाद प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरे दौर का सुपर लीग मुकाबले आरंभ हो गए है। इस दौर में चार टीम को अब तक यह पहुंचने का मौका मिला है। जिसमें सीहोर वाइस, सीहोर क्लब, सीहोर गर्ल्स और सीहोर चिल्ड्रन शामिल है।

गुरुवार को शहर के चर्च मैदान पर खेले गए पहले मैच में सीहोर वाइस ने कांटे की टक्कर में सीहोर चिल्ड्रन को 4-3 से हराया और दूसरे मैच में भी सीहोर गर्ल्स की टीम ने सीहोर क्लब को नजदीकी मुकाबले में 1-0 से पराजित किया।

गुरुवार की शाम को खेले गए सीहोर वाइस और सीहोर चिल्ड्रन के मुकाबले में प्रतिभाशाली युवाराज के शानदार दो गोल और कुणाल-नितेश के एक-एक गोल की मदद से सीहोर वाइस ने सीहोर चिल्ड्रन को 4-3 से हराया। सीहोर चिल्ड्रन की ओर से तरुण, वेदांत और शिवम ने एक-एक गोल किए। इस पूरे मुकाबले में युवाराज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। उनका साथ स्ट्राइकर के रूप में कुणाल ने दिया। इन दोनों की जोड़ी ने कांटे के इस मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन को हराया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में सीहोर गर्ल्स की स्ट्राइकर सोनाक्षी के गोल की वजह से सीहोर क्लब को हराया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि पिछले दो माह से जारी जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा सुपर लीग दौर शुरू हो गया है। इस दौरान में शानदार प्रदर्शन के आधार पर सीहोर वाइस, सीहोर क�

बारिश के बाद एक बार फिर से शुरू हुई जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता
रोमांचक मुकाबले में सीहोर वाइस ने सीहोर चिल्ड्रन को 4-3 से हराया
सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। पिछले दिनों जोरदार बारिश के कारण मैदान में पानी जमा हो जाने के कारण यहां पर जारी जिला फुटबाल एसोसिएशन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता के मैच नहीं हो पाए थे। अब एक बार फिर से बारिश का दौर थमने के बाद प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरे दौर का सुपर लीग मुकाबले आरंभ हो गए है। इस दौर में चार टीम को अब तक यह पहुंचने का मौका मिला है। जिसमें सीहोर वाइस, सीहोर क्लब, सीहोर गर्ल्स और सीहोर चिल्ड्रन शामिल है।
गुरुवार को शहर के चर्च मैदान पर खेले गए पहले मैच में सीहोर वाइस ने कांटे की टक्कर में सीहोर चिल्ड्रन को 4-3 से हराया और दूसरे मैच में भी सीहोर गर्ल्स की टीम ने सीहोर क्लब को नजदीकी मुकाबले में 1-0 से पराजित किया।
गुरुवार की शाम को खेले गए सीहोर वाइस और सीहोर चिल्ड्रन के मुकाबले में प्रतिभाशाली युवाराज के शानदार दो गोल और कुणाल-नितेश के एक-एक गोल की मदद से सीहोर वाइस ने सीहोर चिल्ड्रन को 4-3 से हराया। सीहोर चिल्ड्रन की ओर से तरुण, वेदांत और शिवम ने एक-एक गोल किए। इस पूरे मुकाबले में युवाराज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। उनका साथ स्ट्राइकर के रूप में कुणाल ने दिया। इन दोनों की जोड़ी ने कांटे के इस मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन को हराया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में सीहोर गर्ल्स की स्ट्राइकर सोनाक्षी के गोल की वजह से सीहोर क्लब को हराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि पिछले दो माह से जारी जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा सुपर लीग दौर शुरू हो गया है। इस दौरान में शानदार प्रदर्शन के आधार पर सीहोर वाइस, सीहोर क�

Related posts

वन विभाग के द्वारा रेत की तस्करी मे लगी ट्रैक्टर को पकड़ा

Ravi Sahu

आवाज कविता पोस्टर के 69 वे अंक का अनावरण

Ravi Sahu

जौनपुरिया खंडार विधानसभा के गांवों का निरीक्षण किया

Ravi Sahu

*मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत बैंक से जुड़ी योजनाओं के शिविर शाखा स्तर पर 26 से होंगे आयोजित*

Ravi Sahu

हलालपुर पटाखा मार्केट भोपाल से बाहर करने का प्लान अभी पेट्रोल पंप, मैरिज गार्डन-रहवासी इलाके में हैं दुकानें 24 घंटे में होगी जांच

Ravi Sahu

नाग दीपावली को लेकर होगा उत्सव

Ravi Sahu

Leave a Comment