Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

नाग दीपावली को लेकर होगा उत्सव

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर-: बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा ना दीपावली महोत्सव नागलवाड़ी बाबा भिलट देव की धार्मिक को पवित्र नगरी नागलवाड़ी में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से भक्ति भाव से मनाया जाएगा नाग दीपावली महोत्सव इसकी तैयारियां बड़े पैमाने पर कर ली गई है इसके तहत शिखर धाम मंदिर वह भिलट देव राज गादीपर नाग दीपावली को लेकर मंदिर हुआ रोशनी से जगमग
नागलवाड़ी प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली के पश्चात नाग दीपावली बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है इसी के तहत नागलवाड़ी शिखर धाम बाबा भिलट देव के मंदिर में रोशनी से जगमगा रहा है रात्रि के अंधेरे में कोसों दूर से मंदिर की डेकोरेशन एक आकर्षक का केंद्र रुपी दिखाई देता है नाग दीपावली महोत्सव के तहत 27 नवंबर रविवार को शिखर धाम भिलट देव मंदिर वह नगर भिलट देव राज गादी मंदिर मे चोला शृंगार व अभिषेक रात्रि 12:00 बजे होगा दूसरे रोज 28 नवंबर सोमवार को भिलट देव मंदिर नागलवाड़ी में दोपहर 12:00 से 5:00 बजे तक अन्नकूट प्रसादी बाटी जाएगी यह अन्नकूट प्रसादी मूंग चवला बाजरा चावल दो कुंटल 7 कुंटल सब्जियां व खीर मीठे चरके भजिए जलेबी हलवा वह 4 तरह के नमकीन साथ में ड्राई फूड फल पूरी कड़ी कुल मिलाकर 25 से 30 क्विंटल की अन्नकूट प्रसादी बनाई जाएगी जिसको हजारों श्रद्धालु ग्रहण करेंगे या भंडारा नागलवाड़ी भिलट देव राज गादी वर्ष में एक बार होता है इसके बाद बाबा भिलट देव की मूर्ति को रथ पर विराजित कर नगर भ्रमण ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा के साथ श्याम के 6:00 बजे नगर के प्रमुख मार्गो से निकालते हुए आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी इस शोभायात्रा में ललित कला मंडल इंदौर द्वारा आकर्षक चलित नृत्य के साथ प्रस्तुति के साथ एवं उज्जैन के महाकाल ग्रुप द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी एवं रात्रि मैं आकाश मैं आतिशबाजी की जाएगी इस भव्य कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए नागलवाड़ी नगर में विद्युत सज्जा से पूरे नगर को सजाया जा रहा है।

Related posts

भीकनगांव विधानसभा के ग्राम लखापुर मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राठौर को आमंत्रित किया बंजारा समाज ने

Ravi Sahu

प्रभारी कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आये आवेदकों से चर्चा कर, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

Ravi Sahu

गुजरी चौक का नाम अब श्री कृष्ण चौक होगा

Ravi Sahu

अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी मंडल अमरपुर के सभी बूथों मे मनाई जायेगी अम्बेडकर जयंती

asmitakushwaha

गीता प्रतिष्ठान मंडल द्वारा पिपरई के वार्ड क्रमांक 9 

Ravi Sahu

Leave a Comment