Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नीति आयोग के संकेतकों एवं प्लान ऑफ़ एक्शन के सम्बन्ध में की गई समीक्षा

सुदर्शन टुडे गुना

जिला जनसंपर्क कार्यालय गुना (म.प्र.)समाचार

 ।।मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को दे बढ़ावा- – केंद्रीय प्रभारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव।।

केंद्रीय प्रभारी अधिकारी, नीति आयोग भारत सरकार श्री आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नीति आयोग के संकेतकों एवं प्लान ऑफ एक्शन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री तरुण राठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में नीति आयोग से संबंधित कार्यो पर विस्‍तार से चर्चा की गयी। आयोजित बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों से परिचय लिया गया। बैठक के दौरान कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कौशल विकास, पशु चिकित्‍सा, ग्रामीण आजीविका मिशन, राज्‍य शिक्षा केंद्र, ऊर्जा विभाग, जल संसाधन, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित नीति आयोग के संकेतकों पर समीक्षा की गयी।बैठक के दौरान कलेक्‍टर श्री तरूण राठी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्‍ड बमोरी को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकासखंड के रूप में चयनित किया गया है। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आकांक्षी विकास खण्‍ड हेतु नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। विकास खण्‍ड स्‍तरीय समिति में विकास खण्‍ड स्‍तरीय अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। विकास खण्‍ड में ग्राम पंचायत स्‍तरीय चिंतन शिविर आयोजित कर ब्‍लॉक डेव्‍हलेप स्‍ट्रेटेजी बनायी गयी है। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि संकल्‍प सप्‍ताह कार्यक्रम अंतर्गत विमोचन कार्यक्रम, स्‍वास्‍थ्‍य मेला, पोषण मेला, स्‍वच्‍छता शिविर, कृषि मेला, शिक्षा मेला, आजीविका मेला तथा समावेशन समारोह का आयोजन किया गया है।बैठक के दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर ने जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी ब्‍लॉक कार्यक्रम भारत सरकार संकल्‍प सप्‍ताह अंतर्गत 03 अक्‍टूबर 2023 को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र बमोरी में स्‍वास्‍थ्‍य मेला का आयोजन किया गया। जिनमें 150 मरीजों का उपचार किया गया। इसी प्रकार हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर में आयोजित मेले में 2750 मरीजों का उपचार किया गया। स्‍वच्‍छता शिविर के अंतर्गत दिनांक 05 अक्‍टूबर 2023 को बमोरी जनपद की सभी पंचायतों में स्‍वच्‍छता शिविर आयोजित किये गये। विद्यालयों में स्‍वच्‍छता पर केंद्रित वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी तथा स्‍वच्‍छता से स्‍वास्‍थ्‍य पर चर्चा की गयी।केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्री श्रीवास्‍तव ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को बढावा देने के निर्देश दिए। जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गर्भवती महिलाओं को मिल सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज अति गंभीर कुपोषित बच्चों का नियमित रूप से उपचार और दूध, सत्तू एवं पोषण आहार दिया जाए, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। नवजात शिशुओं का बाल आधार नंबर जनरेट किया जाये तथा इस कार्य की ट्रेकिंग भी की जाए। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा के दौरान एनीमिया मुक्‍त गुना के प्रोजेक्‍ट पर चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्‍त की गयी और कैपेसिटी बिल्डिंग के प्रोग्राम सतत जारी रखने एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। एनीमिया को दूर करने हेतु किये जा रहे उपायों का पूर्वानुमान लगाकर कार्य करें। टीबी मुक्‍त भारत के अभियान अंतर्गत योजना बनाएं एवं आकांक्षी लक्ष्‍यों की पूर्ति समय-सीमा में करें। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के द्वारा संचालित कार्यक्रम टीकाकरण, जननी सुरक्षा, आयुष्‍मान कार्ड के संबंध में समीक्षा की गयी। इस दौरान जेंडर बेस डाटा तैयार किया जाये एवं स्‍कूल में प्रवेश एवं शाला त्‍यागी बच्‍चों का डाटा तैयार किया जावे।बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग में चल रही सामान्‍य गतिविधियों एवं योजनाओं की विस्‍तार से समीक्षा की गयी। चर्चा के दौरान केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्री श्रीवास्‍तव ने कुपोषण के संबंध में नीतिगत प्रश्‍न महिला बाल विकास विभाग से पूछे। बैठक के दौरान सक्षम आंगनबाडी केंद्र के प्रोजेक्‍ट पर भी निर्देशित किया गया कि चिन्हित आंगनबाडी केंद्रों की पूर्व की स्थिति और वर्तमान की स्थिति का विश्‍लेषण किया जाये और सभी आवश्‍यक मूलभूत सुविधाओं का समावेश करते हुए प्रोजेक्‍ट का विश्‍लेषण कर पुन: प्रस्‍तुत किया जाये।कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में गेहूं, चना एवं धनिया के रकवा तथा उत्‍पादन एवं उद्यानिकी फसल व जैविक खेती के संबंध में विस्‍तृत समीक्षा की गयी। उप संचालक कृषि श्री अशोक कुमार उपाध्‍याय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06 अक्‍टूबर 2023 को आकांक्षी विकास खण्‍ड बमोरी में कृषि मेले का आयोजन किया गया। मेले में कृषकों को मृदा परीक्षण कराने एवं मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड की अनुशंसाओं के संबंध में विस्‍तृत जानकारियां दी गयी। शिविर में 15 कृषकों को मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड एवं 37 कृषकों को सरसों बीज मिनीकिट एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्‍जी मिनी किट्स का वितरण किया गया।बैठक के दौरान वित्‍तीय समावेश विषय पर सुझाव दिया गया कि ऐसे ग्राम जिनकी आबादी 3 हजार से अधिक है या 5 किलोमीटर तक कोई बैंक शाखा या पोस्‍ट आफिस की शाखा नहीं है उन ग्रामों को चिन्‍हांकित किया जाये और वित्‍तीय समावेश के लिए बैंकिंग सुविधा उपलब्‍ध कराने की कार्यवाही की जाये। लीड बैंक ऑफिसर से प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना, आधार से बैंक सीडिंग के संबंध में जानकारी प्राप्‍त की गयी। इस दौरान कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण के संबंध में मांग एवं पूर्ति के गैप को कम करने के संबंध में भी प्रयास करने का भी सुझाव दिया गया।शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि दिनांक 07 अक्‍टूबर 2023 को जनपद शिक्षा केंद्र बमोरी एवं शासकीय विद्यालयों में शिक्षा मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्‍न प्रकार की शैक्षिक गतिविधि एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये गये। इस दौरान प्रदर्शनी के माध्‍यम से ग्रामीण समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक के दौरान केद्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग श्री श्रीवास्‍वत द्वारा विभिन्‍न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्‍तृत प्रश्‍न पूछकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए।

 

 

 

 

Related posts

ग्राम पंचायत पान्या मैं पौधारोपण किया गया 

Ravi Sahu

फिर चला मामा का बुलडोजर, नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के मकान को किया जमींदोज।

asmitakushwaha

NMOPS ने दिया विधायक शेरा भैया को ज्ञापन

Ravi Sahu

सीरवी समाज की कुलदेवी आई माता का हुवा नगर भ्रमण

Ravi Sahu

माँ कर्मा जयंती मनाने हेतु साहू समाज की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

दिव्यांग तथा 85 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के पात्र मतदाताओं को मिलेगी। होम वोटिंग की सुविधा,

Ravi Sahu

Leave a Comment