Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भक्तिभाव से मनाया आचार्य विराग सागर जी का अवतरण दिवस      

पथरिया/नीलेश विश्वकर्मा

बुंदेलखंड के प्रथम दिगंबर आचार्य नगर गौरव श्री108 विराग सागर जी का 60 वा अवतरण दिवस नगर में बड़े धूमधाम से भक्तों ने मनाया।मीडिया प्राभारी रोहित जैन ने बताया विरागोदय तीर्थ क्षेत्र में प्रातः 6 बजे से अभिषेक, संगीतमय पूजन,शांतिधारा और आरती का आयोजन हुआ जिसमें शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रदीप दवग्गर को प्राप्त हुआ।श्री1008 शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर के बाहर मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उसके पश्चात 9 बजे से डीजे,बैंड बाजे के साथ विशाल जलूश निकाला गया जिसमें सैंकड़ो की संख्या में जैन श्रद्धालुओं द्वारा मालवाहक में मिष्ठान रखकर नगर के मुख्य मार्ग पर राहगीरों को मिष्ठान वितरित करते हुए चल रहे थे।रेलवे फाटक से वापिस होते हुए नगर के ह्रदय स्थल संजय चौराहे पर टेंट लगाकर नगर वाशियों और राहगीरों को मिठाई खिलाकर और बांटकर भक्त खुशियां मना रहे थे।दोपहर 3 बजे शासकीय अस्पताल में रोगियों के लिए पोषण युक्त फलफूल भी ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. ई.मिंज के साथ वितरित किये और स्टॉफ के भी मिष्ठान ।विरागोदय नवयुवक मंडल से सुनील सराफ और गोलू बड़कुल ने जानकारी देते हुए कहा नगर में आचार्य श्री के अवतरण दिवस अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और 60 दीपको से महा आरती का आयोजन शाम को 8 बजे से महावीर धर्म शाला परिसर में होना है जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कवि सुनील समैया बीना,सुदीप भोला,नरेंद्र अटल,कंचन नामदेव,डॉ अखिल आनंद काव्यपाठ करेंगे।

Related posts

युवक कांग्रेस कमेटी कान्हीवाडा ने उप स्वास्थ्य केंद्र कानीवाड़ा में दिया गया पानी गर्म करने का उपकरण

Ravi Sahu

दिवाली के बाद बुंदेलखंड में मौनिया नृत्य की टोलियां गांव गांव भ्रमण करते हुए अपनी कृष्ण भक्ति और प्रकृति पूजक सनातन परंपरा को दर्शाती हैं.

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत आना खेड़ा का रोजगार सहायक, मृतकों को आवास फर्जी मास्टर का खेल

Ravi Sahu

कृषि मंत्री श्री पटेल भीकनगांव में श्री हरिहर शिव महापुराण कथा में होंगे शामिल

Ravi Sahu

*दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में हुआ टीकाकरण तथा मनाया गया जन्माष्टमी पर्व*

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री ने जिले की मनावर, गंधवानी, सरदारपुर और धार विधानसभा में चुनावी सभाओं को किया संबोधित मै सरकार नहीं परिवार चलाता हूं – शिवराज सिंह चौहान बहनों को लखपति बनाना ही हमारा संकल्प- मुख्यमंत्री

Ravi Sahu

Leave a Comment