Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिवनी

युवक कांग्रेस कमेटी कान्हीवाडा ने उप स्वास्थ्य केंद्र कानीवाड़ा में दिया गया पानी गर्म करने का उपकरण

 

 

(सिवनी)आज दिन सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र कान्हीवाडा   में डिलिवरी महिलाओ को होने वाली गर्म पानी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 10 लीटर वाला गर्म पानी का गिजर भेट किया गया ज्ञात हो कि लंबे समय से हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के परिजनों को गर्म पानी के लिए दुकान अथवा अन्य जगह पर निर्भर होना पड़ता था जिसको ध्यान में रखते हुए ब्लॉक युवक कांग्रेस कमेटी कान्हीवाडा  द्वारा समस्या के निदान हेतु यह प्रयास किया गया जिससे मरीज के परिजनों को गर्म पानी हेतु परेशान ना होना पड़े

*अस्पताल के कर्मचारियों की  थाने में जाकर की शिकायत*

इसके बाद युवक कांग्रेस के कारकर्ताओ द्वारा थाने में जाकर एक शिकायत दी गई जिसमें बताया गया कि कोरोना काल में पूर्व विधायक रजनीश ठाकुर के द्वारा एक ऑक्सीजन कॉन्ट्रैकशन मशीन हॉस्पिटल में प्रदान की गई थी परन्तु हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा बताया जा रहा है कि वह मशीन गुम हो गई है अथवा चोरी हो गई है हॉस्पिटल जिसको लेकर कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा अस्पताल कर्मचारियों की शिकायत थाना प्रभारी के समक्ष की गई  एवं मशीन के बारे में पूछने पर अस्पताल कर्मचारी सेलेंद्र चंद्रवंशी द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया जिसकी सुचना निज थाना वा जिला सी एम एच ओ को भी दी गई।इस मौके में जिला युवक कांग्रेस कांग्रेस की ओर से राजू जैन, सुकेश प्रजापति, श्यामू ठाकुर, कमलेश साहु आशीष साहु युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामजी चंद्रवंशी, कान्हीवाडा नगर अध्यक्ष अरशद खान, साकिर अली, रामस्वरूप मर्सकोले, देवेंद्र साहु, अकरम अली, नीरज अवधिया, असरफ अली, रफीक खान रितेश ठाकर पत्रकार बिट्टू जख्म इत्यादि उपस्थित रहे।*युवक कांग्रेस कमेटी कान्हीवाडा ने उप स्वास्थ्य केंद्र कानीवाड़ा में दिया गया पानी गर्म करने का उपकरण।*

(सिवनी)आज दिन सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र कान्हीवाडा में डिलिवरी महिलाओ को होने वाली गर्म पानी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 10 लीटर वाला गर्म पानी का गिजर भेट किया गया ज्ञात हो कि लंबे समय से हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के परिजनों को गर्म पानी के लिए दुकान अथवा अन्य जगह पर निर्भर होना पड़ता था जिसको ध्यान में रखते हुए ब्लॉक युवक कांग्रेस कमेटी कान्हीवाडा द्वारा समस्या के निदान हेतु यह प्रयास किया गया जिससे मरीज के परिजनों को गर्म पानी हेतु परेशान ना होना पड़े
*अस्पताल के कर्मचारियों की थाने में जाकर की शिकायत*
इसके बाद युवक कांग्रेस के कारकर्ताओ द्वारा थाने में जाकर एक शिकायत दी गई जिसमें बताया गया कि कोरोना काल में पूर्व विधायक रजनीश ठाकुर के द्वारा एक ऑक्सीजन कॉन्ट्रैकशन मशीन हॉस्पिटल में प्रदान की गई थी परन्तु हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा बताया जा रहा है कि वह मशीन गुम हो गई है अथवा चोरी हो गई है हॉस्पिटल जिसको लेकर कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा अस्पताल कर्मचारियों की शिकायत थाना प्रभारी के समक्ष की गई एवं मशीन के बारे में पूछने पर अस्पताल कर्मचारी सेलेंद्र चंद्रवंशी द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया जिसकी सुचना निज थाना वा जिला सी एम एच ओ को भी दी गई।इस मौके में जिला युवक कांग्रेस कांग्रेस की ओर से राजू जैन, सुकेश प्रजापति, श्यामू ठाकुर, कमलेश साहु आशीष साहु युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामजी चंद्रवंशी, कान्हीवाडा नगर अध्यक्ष अरशद खान, साकिर अली, रामस्वरूप मर्सकोले, देवेंद्र साहु, अकरम अली, नीरज अवधिया, असरफ अली, रफीक खान रितेश ठाकर पत्रकार बिट्टू जख्म इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

खरगोन जिले की छः विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 1़02 टेबल पर होगी 

Ravi Sahu

कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय महासप्तचण्डी यज्ञ की शुरुआत

asmitakushwaha

बबीना विधानसभा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव के समर्थन में बबीना में आज महिला सभा का सम्मेलन संपन्न हुआ।

sapnarajput

बहन ने भाई को तिलक लगाकर की लंबी उम्र की प्रार्थना

Ravi Sahu

शासकीय एम.एल.बी.कन्या विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment