Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोन जिले की छः विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 1़02 टेबल पर होगी 

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन 

खरगोन जिले की विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत 17 नवंबर को मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 03 दिसंबर 2023 को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं और प्रत्येक कक्ष में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा डाकमत पत्रों की गणना के लिए 18 टेबल लगाए जाएंगे। इस प्रकार जिले के छः विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 112 टेबल पर होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव के 266 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह के 249 मतदान केन्द्रों में से 238 केन्द्रों की गणना 17 राउंड में एवं 11 केन्द्रों की गणना अंतिम 18 वें राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर के 250 मतदान केन्द्रों में से 238 की गणना 17 राउंड में एवं 12 केन्द्रों की गणना अंतिम 18 वें राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद के 253 मतदान केन्द्रों में से 252 की गणना 18 राउंड में तथा 01 मतदान केन्द्र की गणना अंतिम 19 वें राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन के 255 मतदान केन्द्रों में से 252 केन्द्रों की गणना 18 राउंड में तथा 03 केन्द्रों की गणना अंतिम 19 वें राउंड में होगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा के 268 मतदान केन्द्रों में से 266 केन्द्रों की गणना 19 राउंड में तथा 02 केन्द्रों की गणना अंतिम 20 वें राउंड में पूरी होगी।18 टेबल पर होगी डाकमत पत्रों की गणना विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत चुनाव कार्य में नियुक्त शासकीय सेवकों को डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। जिले के छः विधानसभा क्षेत्र के डाकमत पत्रों की गणना आगामी 03 दिसंबर को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। डाकमत पत्रों की गणना के लिए कुल 18 टेबल लगाएं जाएंगे। डाकमत पत्र की गणना के लिए विधानसभा क्षेत्र-181 भीकनगांव में 02 टेबल, विधानसभा क्षेत्र-182 बड़वाह में 03 टेबल, विधानसभा क्षेत्र-183 महेश्वर में 03 टेबल, विधानसभा क्षेत्र-184 कसरावद में 03 टेबल, विधानसभा क्षेत्र-185 खरगोन में 04 टेबल एवं विधानसभा क्षेत्र-186 भगवानपुरा में 03 टेबल लगाई जाएगी।

Related posts

पति-पत्नी के 30 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

Ravi Sahu

ग्राम बामनसुता से छोटा कठोडिया प्रधानमंत्री सड़क पूरी तरह से हुई खराब राहगीरों की हो रही है फजीहत*

Ravi Sahu

आयुक्त शहडोल संभाग ने ईव्हीएम गोदाम किया निरीक्षण

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया सीईओ पाटीदार का अल्पावधि में स्थानांतरण, विवादास्पद कार्यप्रणाली से कलेक्टर थे नाराज

Ravi Sahu

सामाजिक जागृति, शिक्षा और संगठन ही तेली समाज उत्थान का मार्ग

Ravi Sahu

जय मां कवलका पैदल यात्रा संघ द्वारा यात्रा निकाली गई

Ravi Sahu

Leave a Comment