Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बबीना विधानसभा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव के समर्थन में बबीना में आज महिला सभा का सम्मेलन संपन्न हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ आनंद साहू

विधानसभा चुनाव के चलते बबीना विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव के समर्थन में बबीना में आज महिला सभा का सम्मेलन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने महिलाओं से आव्हान किया कि अब सारी मातृशक्ति को एक होने की आवश्यकता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में यदि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनी तो सबसे ज्यादा योजनाएं महिलाओं के लिए ही लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र में पहले ही यह कह दिया गया है यह समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश की उन 55 लाख माताओं, बहनों, महिलाओं, बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी, जिनकी बुढ़ापे की लाठी को भारतीय जनता पार्टी ने पेंशन बंद कर छीन लिया था। उन्होंने कहा कि इस बार पेंशन को 3 गुना बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान महिलाओं का सम्मान कभी सुरक्षित नहीं रहा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हाथरस और उन्नाव में शर्मनाक घटनाएं हुई, जो कहीं से भी देवी स्वरूप नारी के मान की रक्षा नहीं कही जा सकती। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं का सम्मान सबसे पहले सुरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा बेटियों को कन्या विद्या धन योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना को पहले भी अखिलेश सरकार लाई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आते ही इस योजना को बंद कर हमारी बच्चियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि जनता अब सब कुछ जान चुकी है। यही कारण है कि अब वह भारतीय जनता पार्टी के झूठ के झांसे में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है और इस लहर में महिलाओं की भागीदारी को नकारा नहीं जा सकता।

Related posts

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के लिए हुई प्रतियोगिताएं, दिये प्रशस्ति पत्र

Ravi Sahu

विद्यालय में पुलिस ने छात्र-छात्राओं से किया संवाद

sapnarajput

पुरानी पेंषन बहाली को लेकर अध्यापक संघ ने सौपा ज्ञापन

sapnarajput

बारिश से जलभराव के संबंध में पार्षदगणों के साथ की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

लटेरी मे वेतन नही मिलने से नाराज अतिथि शिक्षको ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया जा रहा संदेश

Ravi Sahu

Leave a Comment