Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

*दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में हुआ टीकाकरण तथा मनाया गया जन्माष्टमी पर्व*

 

सुदर्शन टुडे पंकज जैन आष्टा

 

16 अगस्त से 31 अगस्त, स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत चल रहे टीकाकरण अभियान में आज दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में डी. पी. टी. तथा टी. डी. के टीके 5-6 तथा 10-16 वर्ष के बच्चों को लगाए गए | इन टीकों को लगाने का सबसे बड़ा फायदा टिटनेस व डिप्थीरिया जैसी बिमारियों के बचाव से है | इसके लिए आज विद्यालय में उपस्वास्थ केंद्र हकीमाबाद से श्रीमती राजकुमारी सुन्हरे (ANM), श्रीमती सरोज शर्मा (ICDS) तथा श्रीमती केसर बाई (आशा कार्यकर्ता) के द्वारा इस अभियान को टीकेलगाकर सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया |

इस बात से अवगत करते हुए प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा ने बच्चों को बताया की हमें टीके से डरने की नहीं बल्कि बिमारियों को भागने की ज़रुरत है | हमारे शरीर में रोगों से लड़ने की रोगप्रतिरोधक क्षमता का होना अतिआवश्यक है जो हमें यहाँ इन टीकों से मिलेगी | इस प्रकार की बातों से छोटे-छोटे बच्चों का भय काम हुआ जिससे उन्होंने रोगों से लड़ने और बीमारी को हारने के लिए टीके लगवाए |

इसी के साथ विद्यालय में जन्माष्टमी का पावन पर्व भी मनाया गया । जिसमें बच्चों ने बालक श्री कृष्ण का अवतार धारण कर अन्य बच्चों के मन को लुभाया ।

इस पर्व को श्री कृष्ण के जन्म की खुशी के रूप में मनाया जाता है इसी लिए विद्यालय में जन्माष्टमी का पर्व मनाया तथा नृत्य करते हुए माहौल को अधिक खुशनुमा बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक महोदय सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञानसिंह ठाकुर तथा प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा द्वारा समस्त बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related posts

अनुविभागीय अधिकारी गुना द्वारा जप्‍तशुदा वाहनों को राजसात कर नीलामी/ निष्‍पादन कार्यवाही की सूचना

Ravi Sahu

तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों संबंधी बैठक ली

Ravi Sahu

स्वास्थ्य विभाग का ऐसा संगठन जो स्थापना दिवस पर करते हैं जनहित के कार्य

Ravi Sahu

यूनिफार्म फोर्स की मौजूदगी में S.P. ने रक्षित केंद्र में किया शस्त्र पूजन

Ravi Sahu

इन्डिया गठबंधन की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन के नामांकन जुलूस में आज जनपद वासियों की उमड़ी भीड़

Ravi Sahu

किसानों की चिंता छोड़ अपनी छवि चमकाने में लगे है मुख्यमंत्री चौहान, अतिव्रष्ठी से पीड़ित किसानों की पीड़ा को लेकर कांग्रेस आंदोलित,रैली निकाल कर दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment