Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

इन्डिया गठबंधन की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन के नामांकन जुलूस में आज जनपद वासियों की उमड़ी भीड़

दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

 

उन्नाव, इन्डिया गठबंधन की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन के नामांकन जुलूस में आज जनपद वासियों की उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया, कि लगातार दो बार लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद अपनी सेवा भावना से अन्नू टंडन ने इन दस वर्षों में जनपद वासियों का दिल जरुर जीत लिया है,
वकीलों वाले रामलीला मैदान से श्रीमती डिम्पल यादव के नेतृत्व में शुरू जुलूस में शामिल उत्साही समर्थकों जोशीले सपाइयों को श्रीमती डिम्पल यादव अन्नू टंडन अरुण शंकर शुक्ल पर्ू्व विधायक उदयराज यादव सुन्दर लाल लोधी रामकुमार एडवोकेट बदलूं खां पर्ू्व मंत्री सुधीर रावत आंचल वर्मा, आदि ने सम्बोधित किया तथा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अन्नू टंडन को भारी मतों से जिताने की अपील की जबकि सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा कि यह चुनाव नहीं एक जंग है,अपने खेतों की फसलों को आवारा जानवरों से बचाने की,अपने बच्चों के भाग्य और भविष्य संवारने की और सबसे महत्वपूर्ण यह जंग है, जंगें आजादी के शहीदों के, उन सपनों को अक्षुण्य बनाने की,जिस लोकतंत्र की स्थापना के लिए हजारों देश भक्तों ने शहादत दी थी, प्रधानमंत्री के मंगल सूत्र वाले बयान पर पलट वार करते हुए श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा कि मंगल सूत्र की गरिमा और महिमा मण्डन करने का हक प्रधानमंत्री बहुत पहले खो चुके हैं, साथ ही ग़रीबी, भुखमरी और महामारी में देश वासियों, लावारिस छोड़ लाखों मंगल सूत्र बिकवा रही सही पूरी कर दी,बम ब्लास्ट में शहीद आधा सैकड़ा सैनिकों की बीर नारियां बम ब्लास्ट की घटना खुलासे का आज भी इन्तजार कर रही है, उन्होंने चिलचिलाती धूप की तपिश में तप रहे कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया जबकि लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अन्नू टंडन ने कहा कि यह जंग मेरे उन्नाव की है, हमारे उन्नाव के भाई बहनों के विकास खुशहाली और हक की है,जिसे मै बड़ी निष्ठा और लगन से लड़ती आ रही हूं, लेकिन आज इस चिलचिलाती धूप में,जब किसानों को अपने काम से एक मिनट की फुर्सत नहीं है ऐसे समय हजारों की संख्या में मेरे खड़े जिसके लिए आप सभी को हृदय से आभार,साथ दृढ़ संकल्पित होकर वादा कर रही हूं कि जिऊंगी उन्नाव के लिए और उन्नाव के लिए ही मरुंगी, कार्यक्रम का संचालन अजय श्रीवास्तव ने किया जिसके बाद वकीलों वाली रामलीला से लम्बे काफिले के साथ शुरू नामांकन जुलूस श्रीमती डिम्पल यादव के नेतृत्व में नगर की सड़को से होता हुआ कचेहरी पंहुचा जहां श्रीमती अन्नू टंडन ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक राजीव निगम ने भी सभा को सम्बोधित करते हुये सरकार के कामों पर कटाक्ष करते हुये अपने व्यंगो से कार्यकर्ताओं को हंसाया।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व एमएलसी सुनील साजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरती बाजपेई, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन मोहन शुक्ला, अतहर नईम, पूर्व विधायक उदयराज यादव, बदलू खां, पूर्व मंत्री सुधीर रावत, डा0 आंचल वर्मा, अंकित परिहार, मुन्ना अल्वी, पूर्व विधायक राम कुमार, रामबरन कुरील, पूर्व एमएलसी अरूण शंकर शुक्ला ‘अन्ना’, पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी, संचालक एडवोकेट अजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुन्दरलाल कुरील, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मन्टू कटियार, पूर्व प्रमुख कृष्णपाल यादव, चन्द्रप्रकाश शुक्ला ‘छुन्ना’, दिनेश शुक्ला, सुरेश पाल, पूर्व प्रमुख राज कुमार रावत, जि0पं0सदस्य सुजाउर्रहमान सफवी, आशीष त्रिपाठी एडवोकेट आदि लोग उपस्थित र

Related posts

आज से हमारे आदिवासी समाज का सांस्कृतिक पर्व “भगोरिया हाट”का ऐतिहासिक क्षण का आगाज हो रहा है।

Ravi Sahu

वाहन चेकिंग अभियान अंतर्गत गढाकोटा रोड़ पर चेकिंग में पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट लगनी हिदायत,साथ ही चालनी कार्यवाही की गई

Ravi Sahu

आज महाराणा प्रताप जी के वंशज परम आदरणीय लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जी ने निमाड़ की धारा खंडवा पधार कर हिंदुओं के सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण किया।

Ravi Sahu

22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की रखीं मांग

Ravi Sahu

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

Ravi Sahu

श्री भूणा जी सामाजिक कल्याण समग्र स्वच्छता एवं शिक्षण प्रसार समिति नांदनी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment