Sudarshan Today
बैतूल

“एक शातिर नकबजन गिरफ्तार, लगभग एक लाख रूपये का मशरूका बरामद ,” भेजा गया उपजेल मुलताई, आमला पुलिस की कार्यवाही,”

बैतूल मनीष राठौर

घटना 24/05/2022 को फरियादी बसंत पिता रामा विजयकर नि. गुरूनानक वार्ड बोड़खी ने रिपोर्ट किया कि वह अपने घर मे ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी में जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ गया हुआ था कि रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरे मे रखी दो आलमारियों का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला मे धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर माल – मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये। श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अज्ञात आरोपीयान की पतासाजी हेतु पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया। दौराने विवेचना तकनीकि साक्ष्य एवं मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर दिनाँक 21/06/2022 को संदेही विजय उर्फ विज्जू पिता मांडू टेकाम उम्र 20 साल नि. ग्राम भीलावाड़ी को अभिरक्षा मे लेकर गवाहों के समक्ष नियमानुसार पूछताछ की गई। उक्त संदेही विजय उर्फ विज्जू टेकाम काफी चुस्त चालाक एवं शातिर प्रवृत्ति का होकर कभी कुछ कभी कुछ बताकर गुमराह करता रहा, किन्तु जब हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसने गुरूनानक वार्ड बोड़खी में बसंत विजयकर के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अपने साथीगण संजू उर्फ संजय उर्फ सौरभ परते एवं मांडू टेकाम के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किया गया मशरूका अपने घर में लोहे की पेटी मे छिपाकर रखना बताया। उक्त सूचना के आधार पर गवाहों के समक्ष आरोपी विजय उर्फ विज्जू टेकाम का घर भीलावाड़ी से 01 सोने की चेन, 01 सोने का मंगलसूत्र मय 32 सोने की मोती के, 02 नग चांदी के सिक्के कुल कीमती करीबन एक लाख रूपये का मशरूका बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी विजय उर्फ विज्जू टेकाम ने पूछताछ पर मुलताई कस्बे मे भी अपने साथी आरोपीयान के साथ मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी विजय उर्फ विज्जू टेकाम के खिलाफ साक्य्घ होने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आमला मे पेश किया गया। जेल वारण्ट जारी होने पर जिला जेल मुलताई मे दाखिल कराया गया है। आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ सौरभ परते पूर्व से नकबजनी के मामले मे मुलताई उपजेल में निरूद्ध है तथा आरोपी मांडू टेकाम फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
उपरोक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के नेतृत्व में निरी. संतोष पन्दरे थाना प्रभारी आमला, उनि. पुरूषोत्तम गौर, सउनि. पंचम सिंह, प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. अनंत यादव, आर. रोहित कुशवाह, आर. विनय की भूमिका रही।

Related posts

राज्य सभा सांसद एवं पूर्व मंत्री की अनुशंसा लेकर विधायक ने शिक्षा मंत्री को लिखा था पत्र

Ravi Sahu

बैतूल में मिली नहीं दलहनी फसल गडवाल पहचान दिलाने में जुटा की वीके राष्ट्रीय पादक ब्यूरो करेगा अनुसंधान

Ravi Sahu

नियमों को दरकिनार कर पेट्रोल पंप से सटे वेयर हाउस का किया चयन गेहूं उपार्जन केंद्र के चयन में बड़ी गड़बड़ी हुई उजागर, ना परिसर की उपलब्धता ना डब्ल्यू डीएआर का लाइसेंस

Ravi Sahu

6 महीनों से धूल खा रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरधई मैं विधायक निधि से मिली 108 एंबुलेंस

asmitakushwaha

।।जनसुनवाई में श्री विनायकम स्कूल के बच्चो ने किया अपनी शंकाओं का समाधान।। . ।। विद्यार्थियों ने जाना, कैसे होती है जनसुनवाई।।

manishtathore

मध्यप्रदेश की शराब नीति को खराब नीति बनाने पर तुला है आबकारी विभाग

Ravi Sahu

Leave a Comment