Sudarshan Today
khargon

चौकी जेतापुर थाना मेनगाँव खरगोन पुलिस की अवैध गौवंश के साथ-साथ अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की

सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

खरगोन —उच्च अधिकारी आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध गौवंश परिवहन की घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के पालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे चौकी जेतापुर थाना मेनगाँव मे अवैध गौवंश अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बीड तरफ से 02 पिकअप जिसका रजि. क्र. एमपी 09/जीई/7742 व एमपी 10/जीई/3380 में ठुस-ठुस कर मवेशी भरकर वध हेतु प्रेमनगर बलवाड़ी मंडी होते हुए महाराष्ट्र तरफ ले जाने वाला है । सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर तत्काल प्रेमनगर मंडी रोड़ पुल के पास वाहन चेकिंग लगाई गयी । थोड़ी देर बाद मुखविर के बताये गए हुलिया के अनुसार 02 पिक अप आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम की मदद से रोका गया । दोनों पीकअप वाहनों की तलाशी लेने पर तिरपाल व रस्सीयो को हटाकर देखा जिस मे से पीकअप एमपी 09/जीई/7742 मे 12 केडे ठुस – ठुस कर क्रुरता पुर्वक भरे हुये मिले एवं पिकअप वाहन की तलाशी लेते पिकअप वाहन मे दो प्लास्टिक की केन दिखाई दी जिन्हे खोलकर देखने पर उसमे से कच्ची शराब की बदबू आना पाई गयी । उक्त पिकअप वाहन एवं दोनों प्लास्टिक की कच्ची शराब से भरी कैन को विधिवत जप्त किया गया । उक्त पिकअप वाहन का वाहन चालक एवं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए ।
इसी प्रकार दूसरे पिकअप क्रं एमपी 10/जीई/3380 को चेक करते उसमे भी 09 केडे ठुस-ठुस कर क्रुरता पुर्वक भरे हुये मिले एवं इस वाहन मे भी दो प्लास्टिक की केन मे कच्ची शराब भरी होना पाई गयी । उक्त पिकअप वाहन एवं दोनों प्लास्टिक की कच्ची शराब से भरी कैन को भी विधिवत जप्त किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन के वाहन चालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अजय बताया । अजय से पिकअप मे भरे केडो को लाने व ले जाने के बारे मे पूछताछ करने पर उसने उक्त वाहन वाहिद पिता अब्दुल रहमान निवासी बामखल के द्वारा पिकअप गाड़ी मे भरकर काटने हेतु मोहन पिता नाथु निवासी आमड़ी के पास ले जाना तथा वहां से महाराष्ट्र काटने हेतु ले जाना बताया । और कच्ची हाथभट्टी शराब ग्राम आमड़ी मे देना बताया ।
गिरफ्तार आरोपीः-
1. अजय पिता दुलीराम धोपे निवासी बन्हेर थाना बिस्टान ओर
03 आरोपी फरार है

Related posts

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से भीकनगांव विधानसभा को लेकर मनोज मोरे ने की मुलाकात

Ravi Sahu

वीर बाल दिवस मनाया बच्चों को बताया साहिबजादों का इतिहास

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

एसपी ने फ़ोर्स को सिखाया उपद्रव को कैसे काबू करें

Ravi Sahu

बाईक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर ,बाईक सवार की मौके पर हुई मौत

Ravi Sahu

*गुरुद्वारा साहिब में सिखों के हाजर नाजर गुरु का प्रकाश पुरब मनाया* 

Ravi Sahu

Leave a Comment