Sudarshan Today
khargon

एसपी ने फ़ोर्स को सिखाया उपद्रव को कैसे काबू करें

डीआरपी लाइन पर बलवा ड्रील अभ्यास का हुआ आयोजन

सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

10 अप्रैल को खरगोन शहर में हुए उपद्रव तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस फ़ोर्स को हर तरह की चुनोती का सामना करने के लिए रविवार को खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र सिंह पंवार व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री मनीष खत्री के नेतृत्व में खरगोन जिले के भीकनगांव एवं खरगोन डिवीज़न के पुलिस बल को बॉडीगॉर्ड, हेलमेट, एलबोगॉर्ड, शील्ड, केन, लाठी, टियर-स्मोक गैस, रायफल आदि का प्रयोग कानून एवं व्यवस्था को संभालने के लिए किस प्रकार किया जाता है। उसके बारे में विस्तृत से समझते हुए बलवा ड्रील कर अभ्यास कराया गया। बलवे के दौरान क्या-क्या सावधानिया रखनी होती है और पुलिस के दायित्वों का सही इस्तेमाल करते हुए दंगे अथवा उपद्रव को कैसे काबू किया जाता है। इस संबंध के पुलिस कप्तान द्वारा मौजूद फ़ोर्स को समझाया। इस बलवा ड्रील अभ्यास में एसडीओपी भीकनगांव श्री संजू चौहान, एसडीओपी खरगोन श्री रोहित अलावा, डीएसपी अंजलि रघुवंशी, डीएसपी राकेश आर्य, डीएसपी वर्षा सोलंकी, रक्षित निरीक्षक रेखा रावत, थाना प्रभारी कोतवाली एमएल मंडलोई, थाना प्रभारी भीकनगांव सौरभ बाथम, थाना प्रभारी बेड़िया गोपाल निगवाल, थाना प्रभारी बरुड गेहलोद सेमलिया, थाना प्रभारी उन गीता सोलंकी आदि के अलावा पुलिस लाइन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ शामिल रहा।

Related posts

चैनपुर दामखेड़ा आंगनवाड़ी का नया भवन कई वर्षों से धूल खा रहा है

Ravi Sahu

खरगोन भारत जोड़ो यात्रा में समाज कल्याण प्रकोष्ठद्वारा राहुल गांधी का अभिनंदन किया

Ravi Sahu

बोर में पर्याप्त पानी होने के बाद भी हाई स्कूल चैनपुर में छात्र-छात्राएं पानी पीने के लिए दूरदराज जाना पड़ता है

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया में टू व्हीलर बाइक का आंखों पर पट्टी बांधकर इंजन बनाने वाला पहला सक्स

asmitakushwaha

खरगोन जिले के भीकनगांव पुलिस ने की छापामार कार्यवाही

Ravi Sahu

खरगोन जिले में 15 मतदान केन्द्रों पर पंच पद के लिए हुआ 64.77 प्रतिशत मतदान

Ravi Sahu

Leave a Comment