Sudarshan Today
Bhind

थाना प्रभारी रावतपुरा अरबिंद सिकरबार एवं नायव तहसीलदार आरती गौतम की उपस्थिति में सरपंच प्रत्यासियो पर बाउंडओवर की कार्यबाही की गई।

थाना प्रभारी रावतपुरा अरबिंद सिकरबार की कार्यप्रणाली से अपराधी जगत में हड़कम्प

सचिन शर्मा जिला ब्यूरो चीफ भिंड सुदर्शन टुडे

रावतपुरा। लहार अनुभाग के रावतपुरा थाना अंतर्गत,पंचायत चुनाव को निर्विघ्न, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत सरपंच प्रत्यासियो पर थाना रावतपुरा पर थाना प्रभारी अरबिंद सिकरबार एवं नायब तहसीलदार आरती गौतम द्वारा पच्चीस पच्चीस हजार रुपये नगद से बाउंड ओवर कराया गया सभी को सूचित किया गया है इन व्यक्तियों द्वारा बाऊंड ओवर की अवधि के दौरान कोई भी विधि विरुद्ध कार्य करने या एक भी प्रकरण दर्ज एवं आबेदन की स्तिथि में यह राशि जप्त की जाकर, शेष अवधि के लिये जेल भेजा जावेगा अतः निर्विघ्न निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग करें ऐसी कार्यबाही से अपराधी जगत में हड़कंप मचा हुआ है और रावतपुरा थाना प्रभारी अरबिंद सिकरबार की थाना क्षेत्र के अपराधियों पर भारी नजर आ रहे है वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे और हर परिस्थिति में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करबाकर ही दम लेंगे ।

 

 

Related posts

*वृक्ष लगाने से मिलती हैं खुशियां और मिलती है सीख को जिस प्रकार बच्चे पाले जाते हैं उसी प्रकार वृक्ष को भी पाला जाता है राजीव सिंह कुशवाह

Ravi Sahu

लहार विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 70 लाख स्वीकृत, डॉ. गोविन्द सिंह करेंगे भूमिपूजन

Ravi Sahu

भिंड यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस एवं ट्रैफिक सख्त।

asmitakushwaha

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चोहन द्वारा समस्त पंचायतों एवं विकास की दृष्टि से आदर्श ग्राम पंचायतों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार की घोषणाएं की गई हैं।

Ravi Sahu

बीजेपी नेता की गाड़ी पर की कार्रवाई हुटर एवं बीजेपी का झंडा थाना प्रभारी वरुण तिवारी की कार्रवाई

Ravi Sahu

*लोगों को दिवास्वप्न दिखाकर भ्रमित किये जाने का कार्य कर रही है कांग्रेस* संजीव नायक

Ravi Sahu

Leave a Comment