Sudarshan Today
बैतूल

6 महीनों से धूल खा रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरधई मैं विधायक निधि से मिली 108 एंबुलेंस

 बैतूल/मनीष राठौर

स्थाई पत्रकारों ग्रामीणों की मांग पर आमला सारणी क्षेत्र के विधायक जी के द्वारा कठिन प्रयासों के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही को 108 एंबुलेंस मिली थी परंतु स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है जिसके चलते गाड़ी का ना तो रजिस्ट्रेशन हुआ है बीएमओ डॉ अशोक नरवर जी का बयान आया है की अगर इस 108 एंबुलेंस की आवश्यकता आपको है तो पहले इसमें अपने खर्च से डीजल की व्यवस्था करवाना होगा फिर यह गाड़ी का लाभ आम जनता ले पाएंगे परंतु सवाल यह है कि गरीब स्थिति के लोग अक्सर पैसों के अभाव के कारण सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए मजबूर होते हैं अगर आम व्यक्ति को जिला स्वास्थ्य केंद्र रिफर कर दिया जाए तो अनुमान से उनके लिए डीजल खर्च करने में बहुत कठिनाइयां है या तो फिर मरीज को अपनी जान जोखिम में डालकर अपने स्वयं के साधन से जाना पड़ेगा या फिर अपनी जान गवाना पड़ेगा

मानवता की मिसाल बने पत्रकार संदीप वाईकर

अक्सर लोगों की मदद करते नजर आते है बोरधई ग्रामीण क्षेत्र के युवा पत्रकार संदीप वाइकर के द्वारा रविवार दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था जब भी 108 एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही में छुपा कर रखी थी पत्रकार संदीप वाईकर को जब इस घटना का पता चला दो वह तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही पहुंचे तब उन्होंने देखा कि स्थिति बहुत नाजुक है 108 की रास्ता ना देख कर अपने स्वयं के वाहन मैं तीनों घायलों को डालकर जिला अस्पताल रवाना हो गए परंतु विधायक निधि से मिली 108 एंबुलेंस ना तो इसका लाभ आम जनता ले पा रही है और ना ही स्वास्थ्य विभाग इसको चलवा पा रही है ऐसे में यह कह कह पाना बहुत ही कठिन है आखिर विधायक निधि से मिली 108 एंबुलेंस सिर्फ धूल खाने के लिए ही दी जाती है क्या स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जरा सी भी कदर नहीं है पत्रकार संदीप वाईकर समय पर मदद के तौर पर अपनी स्वयं के वाहन को लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आते तो कोई बड़ी दुर्घटना घटने में समय नहीं लगता पहले भी एंबुलेंस नहीं होने के कारण कई बार लोगों की मदद कर चुके हैं परंतु आज तक स्वास्थ्य विभाग नहीं जागा

Related posts

लाडो अभियान पहुंचा जिला कच्छ,गुजरात (प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे बैतूल के – युवा अनिल यादव)

Ravi Sahu

संघर्ष समिति द्वारा रेल रोको अभियान के बदले देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

युवा गांव-गांव जाकर नुक्कड़-नाटक से बाल तस्करी के प्रति बढ़ा रहे जागरुकता

manishtathore

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कि बदलेगी सूरत 25लाख से दर्शकदीर्घा मैं लगेंगे लाल पत्थर प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे सुंदर

Ravi Sahu

जुए का मामला बन गया जांच का विषय गायब हुए मासाब बने झल्लार थाने के लिए मुसीबत मासाब को गायब करने में झल्लार पुलिस ने मुख्य भूमिका निभाई है

Ravi Sahu

सारनी बचाव अभियान के तहत बंद रहा सफल ,वाहन रैली निकालकर किया गया विरोध प्रदर्शन

Ravi Sahu

Leave a Comment