Sudarshan Today
बैतूल

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कि बदलेगी सूरत 25लाख से दर्शकदीर्घा मैं लगेंगे लाल पत्थर प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे सुंदर

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 25लाख से खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए सुविधाएं बेहतर की जाएगी जिसके लिए नपा ने प्रोजेक्ट तैयार करके टेंडर किए है इसके तहत स्टेडियम में भराव करके लेवल किया जाएगा जिससे खिलाड़ी बेहतर ढंग से खेल सकेंगे साथी टूटी फूटी सीढ़ियों की जगह लाल पत्थरों वाली दर्शक दीर्घा भी बनाई जाएगी इसके लिए जल्दी काम शुरू कराया जाएगा इससे ना केवल खेलों का आयोजन बेहतर होगा बल्कि यहां होने वाले दशहरे और अन्य सामाजिक आयोजनों के दौरान दर्शकों को भी सुविधा होगी 1967 में शहर के बीचोबीच स्टेडियम बनाया था वर्तमान में इस स्टेडियम में अवस्थाएं बदहाल हो चुकी है दर्शक दीर्घा किस वीडियो के साथ ही यहां के 6 प्रवेश द्वार भी जर्जर हो चुके हैं चिड़ियों के किनारे टूट गए हैं वही प्रवेश द्वार के लिए ग्रेनाइट निकल गए इसलिए नापा हाल ही में स्टेडियम की स्थिति सुधारने के लिए 25 लाख का प्रोजेक्ट बनाना है इसके तहत 1लाख 48 हजार वर्ग फीट के इस स्टेडियम में भराव कार्य करवा कर लेबल किया जाएगा स्टेडियम में 3 हजार दर्शक बैठकर कार्यक्रम और मैच देख सकते हैं इसलिए दर्शक दीर्घा की सीढ़ियां टूटी है इसकी जगह पर लाल पत्थर लगाए जाएंगे भराव के बाद लगाई जाएंगी घास स्टेडियम के 1 लाख 48 हजार वर्ग फीट एरिया में अधिकांश से को भराव करा कर लेवल करवाया जाएगा लेबल करवाएं जाने के बाद यहां पर घास भी लगाई जाएंगी । इससे स्टेडियम हरा भरा दिखाई देगा मैच के दौरान खिलाड़ियों को चोट लगने जैसी परेशानियां भी नहीं होगी स्टेडियम के 6 गेट का भी होगा सुधार यह स्टेडियम शहर का सबसे बड़ा आयोजन स्थल है क्रिकेट फुटबॉल वॉलीबॉल समेत अन्य प्रतियोगिताएं इसी स्टेडियम में होती है इसी के साथ दशहरे समय अन्य आयोजन भी यहीं पर होते हैं ऐसे में इसमें सुधार कि लंबे समय से जरूरत थी स्टेडियम में 6 गेट है लेकिन इसमें जो ग्रेनाइट पूर्व में लगाए थे अधिकांश उखड़ गए हैं

Related posts

विशाल देवी जागरण का आयोजन शाहपुर में

Ravi Sahu

जिले की 47 रेत खदानों के लिए कलेक्टर ने तय किए अपसेट

Ravi Sahu

आने वाले समय के लिए बीता हुआ समय प्रशिक्षण का हिस्सा है प्रशिक्षण पुलिसकर्मी को दक्ष एवं आत्मविश्वासी बनाता है – पुलिस अधीक्षक

Ravi Sahu

संगीता सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तराखंड, सुनील कुमार पांडेय प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एवं मुकेश सिंह तोमर मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत

Ravi Sahu

सावलमेंढा रेंज के मामला, अँधेरबावड़ी गश्ती दल ने सागौन से लदी मोटर साइकल पकड़ी,अंधेरे में चोर हुए फरार

Ravi Sahu

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ पाढर निमपानी जस्सी ढाबे के पास भोपाल से बेतूल आ रही वर्मा बस में लगी भीषण आग

rameshwarlakshne

Leave a Comment