Sudarshan Today
बैतूल

आने वाले समय के लिए बीता हुआ समय प्रशिक्षण का हिस्सा है प्रशिक्षण पुलिसकर्मी को दक्ष एवं आत्मविश्वासी बनाता है – पुलिस अधीक्षक

बैतूल/मनीष राठौर

पुलिस मुख्यालय द्वारा आरक्षक से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया था जिसमें जिला बैतूल से 175 आरक्षको का प्रमोशन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के रूप में हुआ था, जिनके प्रथम चरण में 50 प्रधान आरक्षको को इंडक्शन कोर्स में शामिल कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा किया गया यह इंडक्शन कोर्स 31दिवस का होगा जिसमें आंतरिक एवं बाह्य कोर्स कराया जाएगा आंतरिक कोर्स के अंतर्गत पुलिस प्रशासन एवम व्यवहार ,थाना प्रबंधन ,साइबर क्राइम ,सूचना का अधिकार ,आईपीसी, पास्को एक्ट प्रोजेक्ट जिसमें विभिन्न प्रकार के अपराधों की डायरीओं का सूक्ष्म विश्लेषण किया जाएगा वाह्य कोर्स में योगा पीटी परेड ,ध्यान ,तनाव मुक्ति को सम्मिलित किया गया है , फायरिंग एवं वेपन हैंडलिंग सिखाई जाएगी उपरोक्त कोर्स के विशेषज्ञ प्रशिक्षक बुलाए जाएंगे सुबह 7:00 से लेकर 5:00 बजे तक कोर्स संचालित किया जाए  आज पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए कहा गया कि आने वाले समय के लिए बीता हुआ समय प्रशिक्षण का हिस्सा है प्रशिक्षण पुलिसकर्मी को दक्ष एवं आत्मविश्वासी बनाता है , प्रशिक्षण कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करेगा आने वाले समय कानून व्यवस्था ड्यूटी धरने जुलूस सांप्रदायिक दंगे बाढ़ आपदा जैसी चुनौतियों से भरा होगा इसलिए आपका प्रशिक्षित होना आवश्यक है

Related posts

जेएच कालेज के विधायक प्रतिनिधि बने ऋषि दीक्षित

rameshwarlakshne

क्या सिर्फ लखपतियों का ही बनेगा बीपीएल कार्ड: 

Ravi Sahu

शोलापुर महाराष्ट्र में बंधक 40 मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए एसडीओ के भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा

asmitakushwaha

6 महीनों से धूल खा रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरधई मैं विधायक निधि से मिली 108 एंबुलेंस

asmitakushwaha

बैतूल आजाद वार्ड राशन लेने गए हितग्राही को 10 लाख की फिरौती देकर जान से मारने की धमकी

Ravi Sahu

*भाजपाईयों ने मनाई भारतरत्न अटल जी की पुण्यतिथी*

manishtathore

Leave a Comment