Sudarshan Today
गंजबासौदा

सार्वजनिक रास्ते को बंद न करने हेतु नपा को सौंपा आवेदन

 

सुदर्शन टुडे 9827371124

 

गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) //

वार्ड नंबर 8 अंतर्गत स्वामी दयानंद नगर एवं अयोध्या बस्ती के नागरिकों ने मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन को एक आवेदन सौंपा जिसमें बताया गया है कि आगामी दिनों में प्रतिवर्ष अनुसार लगने वाले श्री रामलीला मेले के आयोजन हेतु नगर पालिका द्वारा तैयारियां की जा रही है जिसमें नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को विभिन्न प्रकार की दुकान लगाने हेतु जगह आवंटित की जाती है। जिसमें अशोक वाटिका (लाड़ली लक्ष्मी उद्यान) के बाजू से निकलने वाले रास्ते को नगर पालिका प्रशासन द्वारा बंद कर दिया जाता है। जिससे स्वामी दयानंद नगर एवं पीछे अयोध्या बस्ती वेदनखेड़ी के रहवासियों 15-20 दिन तक शहर की ओर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सार्वजनिक रास्ते के बंद हो जाने से रहवासियों को लंबा चक्कर काटकर जय स्तंभ चौराहा व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। इस सार्वजनिक रास्ते से क्षेत्र की अधिकतर महिलाएं रोजाना मंशापूर्ण हनुमान मंदिर जाती है बच्चे स्कूल जाते हैं व इसी रास्ते से अयोध्या बस्ती के कई मजदूर पैदल आना-जाना करते हैं। रास्ता बंद हो जाने के कारण इन्हें लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। जिससे वह अपने कार्यस्थल पर देरी से पहुंचते हैं व नया बस स्टैंड स्थित ऑटो स्टैंड से रहवासियों को ऑटो करने के लिए भी लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। इसके साथ ही साथ किसी इमरजेंसी में भी रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रहवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, नपा उपाध्यक्ष संदीप सिंह ठाकुर, सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर, वार्ड क्रमांक 8 पार्षद श्रीमती विजेता राजू ठाकुर एवं श्री रामलीला मेला संचालन समिति अध्यक्ष नारायण सोनी से निवेदन किया है उपरोक्त रास्ते को बंद न करते हुए सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए खुला रखा जाए।

आवेदन देने वालों में महेंद्र रघुवंशी, श्रीमती राधा शुक्ला, श्रीमती चंद्रावती रघुवंशी, श्रीमती प्रभा बाई रघुवंशी, राजेंद्र रघुवंशी, एच. एन. दुबे, रामू रघुवंशी, भूरा रघुवंशी, पूरन रघुवंशी, अमर सिंह, भूपेंद्र तिवारी, गोपाल श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, अरविंद जैन, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्कल जैन, अनिल समैया, मदन पंथी, नितीश, आकाश, गोलू, राहुल आदि है।

Related posts

डीआईजी से मिला पीड़ित परिवार, पुलिस को कार्यवाही करने के दिये निर्देश

Ravi Sahu

शिक्षा के मंदिर में नाबालिग बच्चियों के साथ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत किये जाने की शंका

Ravi Sahu

करोड़ों की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आज

Ravi Sahu

जैन समाज ने मुनि महाराज के संकेत पर बंद रखे अपने प्रतिष्ठान

Ravi Sahu

श्री बालाजी योग केंद्र पर योग के महत्व पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन 

Ravi Sahu

उत्त विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई चयनित

Ravi Sahu

Leave a Comment