Sudarshan Today
गंजबासौदा

श्री बालाजी योग केंद्र पर योग के महत्व पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा नितीश श्रीवास्तव

इमली चौराहा स्थित एक निजी गार्डन में आरोग्य भारती द्वारा संचालित श्री बालाजी योग केंद्र पर योग के महत्व पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। संगोष्ठी के पहले सुंदरकांड का आयोजन हुआ। योग केंद्र द्वारा आमंत्रित अतिथियों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी एवं विशेष अतिथि पूर्व संसदीय सचिव अजय सिंह रघुवंशी, एन आर आई योगेंद्र सिंह कटियार व बासौदा पेट्रोलियम एवं गैस संगठन के उपाध्यक्ष मुकेश सिंह राजपूत उपस्थित थे। आरोग्य भारती के योग जिला प्रभारी महेंद्र सिंह रघुवंशी योग गुरु का भी सम्मान किया गया। केंद्र के प्रभारी योग गुरु महेंद्र सिंह ने अष्टांग योग के बारे में, यम नियम आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार धारणा, ध्यान, समाधि के बारे में विस्तार से बताया। रघुवंशी ने कहा कि बालाजी योग केंद्र पर प्रतिदिन निशुल्क योग कक्षाएं संचालित हो रही हैं। किसी भी आयु वर्ग के नागरिक योग कर अपने शरीर को स्वस्थ जीवन को सफल बना सकते हैं। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि भारत से निकला योग आज पूरे विश्व में डंका बजा रहा है योग विश्व की पहचान बन गया है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। योग की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे भारत को विश्व गुरु बनने में किसी प्रकार का संदेह नहीं है। अतिथियों ने योग केंद्र के लिए स्थान उपलब्ध कराने पर कहा कि योगेंद्र कटियार ने गंज बासौदा शहर से निकलकर विदेश में मातृभूमि का नाम ऊंचा किया है। उनके निजी भवन में विशेष सहयोग से योग केंद्र संचालित हो रहा है। कार्यक्रम में रवि शंकर लोहिया, किशन अग्रवाल, विपिन जादौन, गोपाल सिंह रघुवंशी, महेंद्र सिंह रघुवंशी, रविंद्र रघुवंशी, रामपाल रघुवंशी, प्रमोद रघुवंशी, जगदीश यादव, धनीराम विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जयपाल यादव ने किया आभार अनंत सिंह विश्वकर्मा ने माना।

Related posts

बैंक मैनेजर की मनमानी, लंच टाइम में ग्राहकों को निकाला बाहर

Ravi Sahu

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया लाभ

Ravi Sahu

जिला स्तरीय बाल रंग का आयोजन संपन्न

Ravi Sahu

डीआईजी से मिला पीड़ित परिवार, पुलिस को कार्यवाही करने के दिये निर्देश

Ravi Sahu

रेजांगला शहादत शौर्य कलश यात्रा का नगर में हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

नहीं डरते घुड़की से, हटा देंगे कुर्सी से – आशा उषा कार्यकर्ता संगठन

Ravi Sahu

Leave a Comment