Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसारंगपुर

महाविद्यालय के सामान्य छात्रों ने किया बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध 

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता सारंगपुर अनिल सोनी

 

सारंगपुर।।महाविद्यालय के सामान्य छात्रों द्वारा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन का विरोध किया गया सामान्य छात्रों का कहना है कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों पर थोपा जा रहा है जो कि छात्रों के साथ अन्याय है

, साथ ही छात्रों के द्वारा बायोमैट्रिक अटेंडेंस का विरोध उच्च शिक्षा मंत्री होंस में आओ, मध्य प्रदेश सरकार की तानाशाही नही चलेगी के नारों के साथ विरोध करते हुए बायोमेट्रिक मशीन को तोड़ा व जलाया , छात्रों के उग्र होने का मुख्य कारण बायोमैट्रिक अटेंडेंस का होना है क्योंकि बायोमैट्रिक अटेंडेंस से लगभग छात्र छात्राओं को प्राइवेट होने का डर है साथ छात्र-छात्राओं का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार बायो मैट्रिक अटेंडेंस लागू करने से पहले मध्य प्रदेश के महाविद्यालय में पदों की पूर्ति करे साथ ही बैठने की उचित व्यवस्था हो , अभाविप सारंगपुर नगर इकाई द्वारा छात्रों के इस विरोध का पूर्ण समर्थन किया , अभाविप नगर मंत्री शुभम शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी पूर्व में विरोध किया है और विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रांत के द्वारा छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए अपने 55 वे प्रांत अधिवेशन में बामैट्रिक अटेंडेंस के विरोध का प्रस्ताव भी पारित किया था , अभाविप का कहना है पहले महाविद्यालय में शिक्षकों के पदों की पूर्ति की जाए साथ ही बैठने की उचित व्यवस्था हो उसके बाद बायोमैट्रिक अटेंडेंस लागू किया जाए ।

वहीं कालेज की प्राचार्या ममता खोइया द्बारा इस घटनाक्रम का विवरण उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Related posts

*पत्नी की बिजली गिरने से हुई मृत्यु 4 लाख रुपये हुए स्वीकृत* *बहु ने सांस की मृत्यु होने पर रसोइन का मांगा कार्य* *कलेक्टर श्री कुमार ने एसडीएम को दिए निर्देश*

Ravi Sahu

जनपद पंचायत अमरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी एवं रमपुरी में मानसरोवर तलाब का विस्तारीकरण का दिल्ली से आई हुई टीम ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ

asmitakushwaha

नीति आयोग के संकेतकों एवं प्लान ऑफ़ एक्शन के सम्बन्ध में की गई समीक्षा

Ravi Sahu

सेवा भारती समिति द्वारा नगर में धन संग्रह राशि एकत्रित की गई

Ravi Sahu

सिंगरौली जिले में फूलों से वर्षा कर किया साहू समाज जन जागृति यात्रा का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment