Sudarshan Today
गंजबासौदा

नहीं डरते घुड़की से, हटा देंगे कुर्सी से – आशा उषा कार्यकर्ता संगठन

सुदर्शन टुडे नितीश श्रीवास्तव

गंजबासौदा सोमवार को आशा उषा कार्यकर्ता संगठन ने रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नाम अनुविभागीय अधिकारी को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। रैली शासकीय पुराना अस्पताल प्रांगण से प्रारंभ हुई जो कि मुख्य मार्ग से होती हुई तहसील परिसर पहुंची। रैली के दौरान मुख्य मार्गो पर आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार नारेबाजी लगातार की जाती रही तो वही कुछ कार्यकर्ताओं के हाथ में प्लेट चम्मच थी जिन्हें वह निरंतर बजाती हुई, नहीं डरते घुड़की से, हटा देंगे कुर्सी से। अभी करो अर्जेंट करो, हम को परमानेंट करो। दो हजार में दम नहीं, दस हजार से कम नहीं आदि नारे लगाते हुए चल रही थी। वही अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई है कि उषा आशा कार्यकर्ताओं का निश्चित मानदेय 10000 किया जाए एवं शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। कार्यकर्ताओं की ड्यूटी कार्य का समय निश्चित हो। एएनम जीएनएम के पद पर हेतु अनुभव के आधार पर उषा आशा कार्यकर्ताओं को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाए तथा उम्र की सीमा का बंंधन ना हो। सेवाकाल के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर शासन द्वारा 500000 रु. का बीमा एवं अनुकंपा नियुक्ति। सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त 10,00000 रु. की राशि दी जाए।इसके साथ ही कहा गया है कि सभी मांगों को विधानसभा में उठाकर मांगों का निराकरण किया जाए।

Related posts

करोड़ों की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आज

Ravi Sahu

रेजांगला शहादत शौर्य कलश यात्रा का नगर में हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

उत्त विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई चयनित

Ravi Sahu

स्व-सहायता समूहों पर कार्यवाही की मांग को लेकर छात्र संघ का ज्ञापन

Ravi Sahu

शास. उचित मूल्य की दुकान के स्टॉक में हेराफेरी, सेल्समेन पर प्रकरण दर्ज

Ravi Sahu

कलेक्टर के निर्देश पर जांच के लिए पहुंचा खाद्य विभाग, पंचनामा बनाकर जप्त किये आठ नमूने

Ravi Sahu

Leave a Comment