Sudarshan Today
गंजबासौदा

करोड़ों की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आज

 

 

सुदर्शन टुडे 9827371124

गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) //

नगर पालिका परिषद द्वारा आज रविवार के दिन 14 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम शास. उत्कृष्ट उमा विद्यालय में दोपहर 12 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक लीना जैन मौजूद रहेंगी। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, जिलाध्यक्ष भाजपा, मुकेश टंडन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विदिशा, हरिसिंह रघुवंशी पूर्व विधायक बासौदा और नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा, बासौदा उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव द्वारा की जाएगी। वहीं अन्य अतिथियों में नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर और श्रीमति अंशलेखा रोहित भावसार सभापति लोक निर्माण विभाग न.पा.प., गंज बासौदा विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।

 

इन कार्यों का होगा भूमि पूजन

 

नपा परिषद द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रमों में मिनी स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत बैतोली फाटक से धर्मकांटा तक रोड चौडीकरण, डिवाइडर, पुलियों की चौडाई एवं पारासरी पुल पर माईनर ब्रिज निर्माण कार्य प्रमुख है। वहीं मिनी स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत बैतोली फाटक से धर्मकांटा तक विद्युत पोल एवं

त्योंदा रोड़ से मां कर्मादेवी चौराहे तक डामरीकरण का कार्य, सिरोंज चौराहे से लक्ष्मीबाई पार्क तक रिनेवल कोट निर्माण कार्य, विघाश्री लाॅज से सुलभ काम्पलेक्स बायपास निर्माण, सावरकर चौक से पचमा वायपास निर्माण के अलावा वार्ड क्र. 10 में क्लब पार्क में संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 21 लक्ष्मीबाई पार्क में संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य, नवीन न्यायालय परिसर में पानी की सप्लाई हेतु वॉटर पाईप लाईन का कार्य, आंगनबाडी भवनों का निर्माण और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य है।

Related posts

आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हेतु ब्राह्मण समाज दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

*सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज निकालेगा मौन जुलूस

Ravi Sahu

मास्टर एथलेटिक्स मीट में गंजबासौदा के सीनियर्स एथलेटिक्स टीम ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ravi Sahu

नोटिस दिये बीते दो माह, महिला बाल विकास ने नहीं की समूह संचालकों पर कोई कार्यवाही

Ravi Sahu

उत्त विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई चयनित

Ravi Sahu

कलेक्टर के निर्देश पर जांच के लिए पहुंचा खाद्य विभाग, पंचनामा बनाकर जप्त किये आठ नमूने

Ravi Sahu

Leave a Comment