Sudarshan Today
गंजबासौदा

आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हेतु ब्राह्मण समाज दिया ज्ञापन

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव)

नगर से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित पुरातत्व कालीन नीलकंठेश्वर महादेव की नगरी उदयपुर जो कि क्षेत्र में धार्मिक और आस्था का प्रमुख केंद्र है। ग्राम उदयपुर में आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर गुरुवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम पहले एसडीएम रोशन राय उसके बाद एसडीओपी कार्यालय जाकर सिटी थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से बताया कि थाना देहात अन्तर्गत ग्राम उदयपुर में आसामाजिक तत्वों द्वारा ब्राह्मण समाज पर अत्याचार किया जा रहा है। जिसके कारण वहां निवास करने वाले समाज के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। ब्राह्मण महापंचायत ने ज्ञापन उल्लेखित 5 प्रमुख बिंदुओं के माध्यम से मांग की है कि ग्राम उदयपुर में निवासरत ब्राह्मण समाज के परिवारों द्वारा दिए गए शिकायत आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। ग्राम में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए जिन पर तीन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज है यदि पर आदतन अपराधी है तो उन पर जिला बदर की कार्रवाई की जाए। ग्राम में बिक रही अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई की जाए। कल बुधवार को उदयपुर निवासी संजीव शर्मा पर प्राणघातक हमला करने वालों पर धारा 307 आईपीसी का मुकदमा कायम हो। ग्राम का नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पुरातत्व होने कारण क्षेत्रीय जनता की अटूट श्रद्धा है। इसलिए क्षेत्र में प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही कर क्षेत्र में शांति कायम की जाए। यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो समस्त ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related posts

*सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज निकालेगा मौन जुलूस

Ravi Sahu

राशन स्टॉक में गड़बड़ी व अंतर पाए जाने पर संबंधित विक्रेता पर एफआईआर दर्ज

Ravi Sahu

सार्वजनिक रास्ते को बंद न करने हेतु नपा को सौंपा आवेदन

Ravi Sahu

शिक्षा के मंदिर में नाबालिग बच्चियों के साथ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत किये जाने की शंका

Ravi Sahu

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज ने निकाला विशाल मौन जुलूस

Ravi Sahu

नोटिस दिये बीते दो माह, महिला बाल विकास ने नहीं की समूह संचालकों पर कोई कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment