Sudarshan Today
शिवपुरी

आर्मस रेसलिंग से मिलेगा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा : पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल

स्वर्गीय सूरत चौधरी की स्मृति में द्वितीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न

शिवपुरी-आज का युवा मोबाइल की आपाधापी में उलझ कर रह गया है ऐसे में आर्मस रेसलिंग जैसे खेलों से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी युवा जागरूक होंगे ।यह बात पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आज स्थानीय पोलो ग्राउंड में आयोजित आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व अतिथि के तौर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर ,पूर्व जिला मंत्री भाजपा धर्मवीर रावत वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बृजेश सिंह तोमर, सूरज चौधरी फाउंडेशन के फाउंडर अशोक चौधरी सहित समापन एवं पुरस्कार वितरण हेतु अतिथि कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली मुस्कान शेख रहे ।

प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय सूरज चौधरी फाउंडेशन एवं हेल्थ पार्क जिम के सौजन्य से स्थानी पोलो ग्राउंड में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय सूरत चौधरी को श्रद्धांजलि दी गई इसके बाद शिवपुरी के युवाओं की प्रतियोगिता आरंभ की गई। आर्मस रेसलिंग की यह प्रतियोगिता 65 किलो वर्ग, 75 किलो वर्ग, 85 किलो वर्ग व ओपन चार श्रेणियों में आयोजित की गई। कशमकश भरे मुकाबले में प्रतियोगीयो ने अपनी-अपनी। दम-खम की जमकर जोर आजमाइश की जिससे दर्शक दीर्घा में उत्साह चरम पर बना रहा। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका में राजवीर चौधरी व प्रभात तिवारी मौजूद रहे जिन्होंने खिलाडयि़ों को इस प्रतियोगिता से संबंधित निर्देश बताएं जिसके अनुसार प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी। प्रतियोगिता में 65 किलो वर्ग में सक्षम सिंगल 75 किलो वर्ग में इस्लाम खान 85 किलो वर्ग में रोहित पुरी गोस्वामी व ओपन में जोगेंद्र सिंह ने बाजी मारी और मेडल प्राप्त किए प्रतियोगिता में आयोजन समिति सूरज चौधरी फाउंडेशन व हेल्थ पार्क जिम की ओर से प्रथम विजेता को 5100 नगद व गोल्ड मेडल प्रदान किए गए व उप विजेताओं को राशि 3100/- व सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। पुरस्कार समापन अतिथि कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर शिवपुरी का नाम रोशन करने वाली मुस्कान से एक द्वारा किया गया सूरज चौधरी फाउंडेशन एवं हेल्थ पार्क जिम का संचालन करने वाले राजवीर चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता द्वितीय वार आयोजित की गई है ।उन्होंने कहा कि जो बच्चे स्वस्थ रहने व शरीर बनाने के लिए निरंतर जागरूक हैं वह पारंपरिक खेलो में महारता रखते हैं उन युवाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और यह प्रतियोगिता आगे भी निरंतर बड़े स्वरूप में चलाई जाती रहेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया वह दर्शकों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया।

जितेंद्र बुंदेला (रानू राजा) जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी

Related posts

जिसका करना था सम्मान उसका कर दिया अपमान डॉ राजकुमार जाट

asmitakushwaha

शिवपुरी की संतुष्टी कॉलोनी में चोरी

asmitakushwaha

पचोर में 22 दिसंबर को खाटू श्याम बाबा का विशाल कीर्तन का आयोजन होगा।

Ravi Sahu

यातायात की अवैध वसूली और मारपीट को लेकर आवाज उठाने पर विदिशा के युवक पर 151 का मुकदमा दर्ज

asmitakushwaha

लोधी अधिकारी कर्मचारी संगठन की बैठक संपन्न ।

asmitakushwaha

रावत सर की कोचिंग से चोर ले गए गाड़ी चुरा कर बेटा आया था पढ़ने 

Ravi Sahu

Leave a Comment