Sudarshan Today
शिवपुरी

यातायात की अवैध वसूली और मारपीट को लेकर आवाज उठाने पर विदिशा के युवक पर 151 का मुकदमा दर्ज

शिवपुरी/खबर शिवपुरी के यातायात थाना अंतर्गत से आ रही है जिधर आज पेट्रोल से भरी वाहन क्रमांक

Mp 04HE3735 को यातायात पुलिसकर्मी ने नो एंट्री के हिसाब से रोका था जिसको लेकर यातायात पर आरोप लग रहे हैं कि यातायात पुलिस कर्मी द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली के हिसाब में पैसे मांगे जा रहे थे जिसकी डीलिंग 25000 से पहुंचकर 5000 मुस्ताक नामक व्यक्ति द्वारा यातायात कर्मचारियों से हुई हालांकि बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति शराब के नशे में थे संबंधित व्यक्तियों ने भी कबूला है कि हम शराब पिए थे और नो एंट्री में थे परंतु हमारा चालान ना काटकर हम से पैसे मांगे जा रहे हैं अगर पैसे हम दे रहे हैं तो हमे रसीद दी जाएं हमारा चालान किस उसका काटा जा रहा है हमको जानकारी थे तभी तीनो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने जिसका नाम राजू पंडित निवासी विदिशा बताया जा रहा है उसने यातायात पुलिस कर्मियों के खिलाफ रसीद ना देने पर आपत्ति उठा दी उसने कहा कि आप पैसे तो ले रहे हैं तो उसकी रसीद दे जिस को लेकर थाने में विवाद शुरू हो गया मिली सूत्रों की जानकारी से ये भी बताया जा रहा है कि आपत्ति करने पर युवक के साथ थाने के ठीक बाहर आरक्षक करन द्वारा धक्का-मुक्की एवं मारपीट कर दी गई जिसकी वीडियो यातायात के थाने में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई नाम ना छापने के शर्त पर चश्मदीदों का भी कहना है कि जब वो वहा से गुजर रहे थे तब पुलिस कर्मी का विरोध एवं अपनी आवाज उठाने पर युवक को मारा गया विवाद बढ़ता देख वहां मौजूदा पत्रकार आ गए जिसके बाद पुलिस कर्मी द्वारा यह सूचना यातायात प्रभारी को दे दी गई जिसके बाद यातायात प्रभारी आनन-फानन में वहां आकर जबरन पूरी बात सुने तीन में से 2 व्यक्ति को आरक्षक के इशारे पर गाड़ी से कोतवाली थाना ले गए जबकि अन्य शराब पिए व्यक्ति को मौके पर छोड़ दिया गया जिसको वहां मौजूद पत्रकारों ने भी देखा जिसके बाद मामला बिगड़ता देख तत्काल कोतवाली थाना में उन दोनों व्यक्ति को लाकर थाने में बंद कर उन पर 151 की कार्रवाई कर तत्काल में जेल भेजने की सूचना प्राप्त हुई तो वही सोशल मीडिया पर अब सवाल जवाब शुरू होने लगे हैं कि जब तीनों व्यक्ति शराब पिए थे तो फिर दो ही के विरोध करने पर सजा क्यों दी गई और अगर वह नो एंट्री दारू पिए थे तो संबंधित का चालान तत्काल क्यों नहीं काटा गया जिस कारण वर्ष पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है हालांकि इस पूरे मामले पर एसपी शिवपुरी को सूचित करने के लिए फोन किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया

Related posts

नेहा यादव बनी जिला पंचायत अध्यक्ष बोली सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता

asmitakushwaha

पचोर में 22 दिसंबर को खाटू श्याम बाबा का विशाल कीर्तन का आयोजन होगा।

Ravi Sahu

रावत सर की कोचिंग से चोर ले गए गाड़ी चुरा कर बेटा आया था पढ़ने 

Ravi Sahu

एसपी के निर्देशन में सटोरियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन कोतवाली, फिजीकल के बाद अब देहात पुलिस ने निकाला सटोरिये का जुलूस

Ravi Sahu

विकास और प्रगति का पथ सुनिश्चित किया शिव नगरी शिवपुरी ने : मुख्यमंत्री श्री चौहान सीएम की मंच से घोषणा शिवपुरी को बनाया जाएगा

Ravi Sahu

Ravi Sahu

Leave a Comment