Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशिवपुरी

रावत सर की कोचिंग से चोर ले गए गाड़ी चुरा कर बेटा आया था पढ़ने 

 

शिवपुरी शहर की राजेश्वरी स्थित रावतसर की कोचिंग से एक गाड़ी जब चोरी हो गई तब उनके यहां छात्र पढ़ने के लिए आया था छात्र के पिता से बात करने पर छात्र के पिता ने बताया कि मैं मुकेश कुमार नामदेव पुत्र श्री शिवचरण लाल नामदेव निवासी वर्मा कालोनी शिवपुरी का निवासी हूं प्रार्थी ने बताया कि मेरा पुत्र रावत सर के यहाँ राजेश्वरी रोड पर टयूशन पढने जाता है प्रार्थी की मोटर साईकिल दिनांक 09.10.2022 समय 10:30 लगभग प्रार्थी की मोटर साईकिल चोरी हो गई थी जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW098LHG62045 गाडी नम्बर MP33MT8650 है जिसकी प्रार्थी पूर्व में सिटी कोतवाली एवं श्रीमान् आपके ऑफिस में दिनांक 11.10.2022 को आवेदन भी दे चुका है प्रार्थी ने फूटेज भी निकलवाई थी लेकिन आज दिनांक तक आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है प्रार्थी एक आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति है वह अपनी मोटर साईकिल से ही सेलिंग करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता था अब मेरे पास जीवन यापन का कोई भी साधन नहीं है मैं श्रीमान से निवेदन करता हूं कि मेरी चोरी हुई बाइक को जल्द से जल्द बरामद करे ऐसी युवक ने एसपी से गुहार लगाई

Related posts

पौधों का संरक्षण करना महत्वपूर्ण वरुण आचार्य

Ravi Sahu

तहसील राघौगढ़ के ग्रामों में किया गया संयुक्‍त चौपाल का आयोजन

Ravi Sahu

दो साल से जनपद में ही अटका जाँच प्रतिवेदन नहीं पहुंचा जिला पंचायत पति के नाम किया लगभग 20 लाख ₹ का भुगतान

Ravi Sahu

अमन श्रीवास्तव को बनाया युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष

Ravi Sahu

शराब के ठेकेदारों के आगे शिवपुरी प्रशासन नतमस्तक खूंटी पर टांग दिये प्रशासन के सभी नियम

asmitakushwaha

*मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत बैंक से जुड़ी योजनाओं के शिविर शाखा स्तर पर 26 से होंगे आयोजित*

Ravi Sahu

Leave a Comment