Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पौधों का संरक्षण करना महत्वपूर्ण वरुण आचार्य

 सुदर्शन टुडे विक्रम सिंह सोंधिया संवाददाता छापीहेड़ा

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी कार्यक्रम एव *एकात्म अभियान* के तहत हार्टफूलनेस कान्हा शांति वनम संस्थान एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश सयुक्त तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम में हर दिन ध्यान – हर दिल ध्यान के अंतर्गत विकासखं जीरापुर जिला राजगढ़ सेक्टर क्रमांक 02 नवांकुर संस्था भगोरा के अंतर्गत एकात्म आत्मा अभियान के तहत योग मुद्रा एवं ध्यान कार्यक्रम गांव – गांव जाकर करवाया गया ! मध्यप्रदेश जन आभियान परिषद् संभाग भोपाल के संभाग समन्वयक वरुण ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बताया कि पर्यावरण ही हमारा जीवन है पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो हम सभी लोग एवं पूरा विश्व सुरक्षित हैं साहस नहीं आस नहीं पर उन्होंने अपने विचार रखें आचार्य, जिला समन्वयक सर प्रवीण सिंह जी पंवार, ब्लॉक समन्वयक बीरम सिंह जी परमार एव विभीन्न प्रस्फुटन समिति सदस्य एव नवांकुर संस्था सदस्य उपस्थित हुए

। हार्टफूलनेस कान्हा शांति वनम हैदराबाद संस्था प्रशिक्षक पुनीत जी तिवारी पटीयाला पंजाब, जगदीश उसपारिया जी, अभ्यासी बहने रेखा उसपारिया जी, एवं जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक बिरम सिंह परमार द्वारा पर्यावरण संगोष्ठी पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर संक्षिप्त विचार रखें, नवांकुर संस्था भगोरा अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व ईश्वर तिवारी, परामर्शदाता चंदरसिंहवर्मा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष/सचिव ग्राम के सरपंच व उपसरपंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सहायिका समूह की महिलाएं के संयुक्त तत्वधान में एकात्मा अभियान के तहत भगोरा सेक्टर क्रमांक 02 के ग्राम पंचायत भगोरा ,बंदा, जेथली में ग्राम वासियों को हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान इस अभियान के तहत मानव जीवन में प्रतिदिन चलने वाले कार्यों का विश्लेषण कर एवं अपनी अंतर आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु हमारे आत्मा के अंदर दिव्य प्रकाश को जगाने हेतु ध्यान प्रतिदिन आवश्यक बताते हुए उसके फायदे पुनीत जी तिवारी जगदीश जी उसपारिया एव पवन कुमार गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देते हुए ध्यान मुद्रा का आयोजन निरंतर चल रहा है एव संभाग समन्वयक सर के द्वारा योग एव पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया एव आभार व्यक्त नवांकुर संस्था सेक्टर प्रभारी पवन कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया

Related posts

स्वास्थ्य विभाग का ऐसा संगठन जो स्थापना दिवस पर करते हैं जनहित के कार्य

Ravi Sahu

भीकनगांव महाविद्यालय में मनाई महात्मा गांधीजी की जयंती

Ravi Sahu

बुरहानपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई एक साथ कई स्थानों पर की कार्रवाई जारी हो सकता है बड़ा खुलासाबुरहानपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई एक साथ कई स्थानों पर की कार्रवाई जारी हो सकता है बड़ा खुलासा

Ravi Sahu

खरगोन जिले मे खनिज विभाग ने रात 1 बजे अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही

Ravi Sahu

*आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न*

Ravi Sahu

हुसैनी कमेटी ने थाना प्रभारी को सौंपा निंदा प्रस्ताव ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment