Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न*

सुदर्शन, टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा एवं संयोजक डॉ. कैलाश राय के मार्गदर्शन में मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का संपन्न हुई।

 

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय महाविद्यालय कसरावद की छात्रा कविता कोगे, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद की छात्रा तुलसी कुशवाह रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर की छात्रा वैष्णवी वर्मा रहीं। जिसमें बालिका ने झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई का प्रतिरूप बनकर प्रस्तुति दी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन की शिवांगी महाजन, भाषण प्रतियोगिता में स्वाधीनता के शताब्दी वर्षों में मेरे सपनों का भारत (2047) विषय पर प्रस्तुति की गई जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन की रुचिका पाटीदार प्रथम स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रांजली गुप्ता रही। ज्ञात अज्ञात बलिदानियों की प्रेरक कहानियां प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र हाशिम शेख रहे। कविता लेखन एवं गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जयेश राठौड़, गीत लेखन एवं गायन प्रतियोगिता में डॉली भारती गोस्वामी प्रथम स्थान पर रही है।

 

कार्यक्रम के निर्णायकगण श्रीमती चंचला कानूनगो एवं सुश्री अच्छेलाल पालीवाल रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रंजीता पाटीदार, प्रो. ऐश्वर्या दिलावरे डॉ. पुष्पा पठोते, डॉ. बर्वे, डॉ. डीएस बामनिया, डॉ. यू एस बघेल, डॉ. जगदीश डावर, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. स्नेहा पोरवाल तथा डॉ. सोनू वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिले के सभी महाविद्यालयों से आये विजेता प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अब विजेता प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में खरगोन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related posts

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई

Ravi Sahu

जरवाही प्राथमिक शाला के अंदर भी खतरा और बाहर भी खतरा के बीच अध्ययन कर रहे हैं बच्चे

Ravi Sahu

बुखार से लोग परेशान अब शुजालपुर नगर_पालिका की अनदेखी से मंडरा रहा स्वाइन_फ्लू का खतरा!

Ravi Sahu

*घरों के माथे पर लगाये राष्ट्रीय ध्वज का तिलक* *4 लाख तिरंगे लहराएंगे जिले में

Ravi Sahu

पॉच साल में नहीं बन पाई 5 कि.मी. रोड वर्षों से स्कूल एवं ऑगनबाडी संचालित पर भवन नहीं ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एैलान समस्याओं से सराबोर है सिंघनपुरी पंचायत

Ravi Sahu

सौंधिया समाज की मातृशक्तियो का ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन रखने के लिए टोली बैठक सम्पन्नo

Ravi Sahu

Leave a Comment