Sudarshan Today
अनूपपुरमध्य प्रदेश

जरवाही प्राथमिक शाला के अंदर भी खतरा और बाहर भी खतरा के बीच अध्ययन कर रहे हैं बच्चे

 

 

अनूपपुर /पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला जरवाही है जहां पर 35 बच्चे अध्ययनरत हैं और 2 शिक्षक भी पदस्थ हैं प्राथमिक शाला जरवाही का भवन बहुत ही जर्जर अवस्था में है सभी कक्ष की दीवाल क्रेक हैं छत में भी दरार है बरसात में पानी से कक्ष भर जाता है परंतु बाकी समय में भी वह बिल्डिंग खतरे से खाली नहीं है एक अतिरिक्त कक्ष भी है उस बिल्डिंग का भी वही हाल है विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों से बात करने पर उनका कहना था कि हमारे द्वारा कई बार विभाग को एवं पंचायत को सूचना दिया गया है लेकिन बिल्डिंग की व्यवस्था नहीं की गई भवन दूसरा ना होने के कारण मजबूरी है कि हम बच्चों को वहीं बैठा कर अध्ययन करा रहे हैं। प्राथमिक शाला जरवाही मुख्य मार्ग से सटा हुआ विद्यालय है जिसमें निरंतर गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है कभी भी गांव के छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय आते या जाते वक्त या खेलते समय कभी भी किसी को अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है विद्यालय को बाउंड्री वाल से सुरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है जिसकी मांग शिक्षकों द्वारा विभाग एवं पंचायत को सूचना दिया गया लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा है अतः यह कहा जा सकता है कि बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर प्राथमिक शाला जरवाही में अध्ययन कर रहे हैं।

 

इनका कहना है

इसकी सूचना मुझे पहले भी प्राप्त हो चुका है मैंने ऊपर के अधिकारी को अवगत करा दिया है यदि फिर भी ज्यादा खतरा की स्थिति में होता है तो जब तक बिल्डिंग नहीं बन जाती वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।

 

बी आर सी पुष्पराजगढ़ ।

 

 

 

 

आपके द्वारा मेरे संज्ञान में बात लाई गई है मैं स्वयं जाकर विद्यालय की स्थिति को देखूंगा और खतरा की स्थिति में बच्चों को विद्यालय में अध्ययन कराना उचित नहीं होगा।

 

डी पी सी

हेमंत खैरवार जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

जरवाही प्राथमिक शाला के अंदर भी खतरा और बाहर भी खतरा के बीच अध्ययन कर रहे हैं बच्चे

अनूपपुर /पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला जरवाही है जहां पर 35 बच्चे अध्ययनरत हैं और 2 शिक्षक भी पदस्थ हैं प्राथमिक शाला जरवाही का भवन बहुत ही जर्जर अवस्था में है सभी कक्ष की दीवाल क्रेक हैं छत में भी दरार है बरसात में पानी से कक्ष भर जाता है परंतु बाकी समय में भी वह बिल्डिंग खतरे से खाली नहीं है एक अतिरिक्त कक्ष भी है उस बिल्डिंग का भी वही हाल है विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों से बात करने पर उनका कहना था कि हमारे द्वारा कई बार विभाग को एवं पंचायत को सूचना दिया गया है लेकिन बिल्डिंग की व्यवस्था नहीं की गई भवन दूसरा ना होने के कारण मजबूरी है कि हम बच्चों को वहीं बैठा कर अध्ययन करा रहे हैं। प्राथमिक शाला जरवाही मुख्य मार्ग से सटा हुआ विद्यालय है जिसमें निरंतर गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है कभी भी गांव के छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय आते या जाते वक्त या खेलते समय कभी भी किसी को अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है विद्यालय को बाउंड्री वाल से सुरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है जिसकी मांग शिक्षकों द्वारा विभाग एवं पंचायत को सूचना दिया गया लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा है अतः यह कहा जा सकता है कि बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर प्राथमिक शाला जरवाही में अध्ययन कर रहे हैं।

इनका कहना है
इसकी सूचना मुझे पहले भी प्राप्त हो चुका है मैंने ऊपर के अधिकारी को अवगत करा दिया है यदि फिर भी ज्यादा खतरा की स्थिति में होता है तो जब तक बिल्डिंग नहीं बन जाती वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।

बी आर सी पुष्पराजगढ़ ।

 

आपके द्वारा मेरे संज्ञान में बात लाई गई है मैं स्वयं जाकर विद्यालय की स्थिति को देखूंगा और खतरा की स्थिति में बच्चों को विद्यालय में अध्ययन कराना उचित नहीं होगा।

डी पी सी
हेमंत खैरवार जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

Related posts

मप्र स्थापना दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

Ravi Sahu

अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दुगुना, कैबिनेट की बैठक में लिया निर्णय

Ravi Sahu

आज दिनाँक 24/21/2022 को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मेघा तिवारी एसडीएम सबलगढ़ द्वारा अलखिया खोह स्थित वृद्धाआश्रम की भूमि जिस पर अतिक्रमण हो रहा था

Ravi Sahu

आजीविका रुरल मार्ट से मिलेगा स्व सहायता समूह के उत्पादों को बेहतर बाजार

asmitakushwaha

राज्यस्तरीय चयन प्रक्रिया कि तर्ज पर चयनित जिले के नवाचारी शिक्षक होगे सम्मानित

Ravi Sahu

राजपूत समाज की बैठक संपन्न हुई कई युवाओं को दिए दायित्व

Ravi Sahu

Leave a Comment