Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढ़ार में त्रि-दिवसीय आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्रों नें उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शित कर, हुये पुरस्कृ

 

 आशीष नामदेव बुढार

बुढार। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल   में त्रि-दिवसीय खेल प्रतियोगिता महाकुम्भ का आयोजन किया गया जिसमें ग्यारह स्कूलों के छात्रों नें आयोजित खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई, और सराहनीय खेल प्रदर्शित किया।

नगर परिषद बुढार अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी के मुख्यातिथ में तथा डी.ए.वी. विद्यालय के चेयरमेन सी.एल. सरावगी, म.प्र. परिक्षेत्र के सह-निदेशक एस.के. सिन्हा, प्राचार्य शिवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा डी.ए.वी. के विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्राचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित किया गया।

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढार में डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 परिक्षेत्रीय खेलों के त्रिदिवसीय महाकुंभ में म. प्र. कटनी जोन के जे.पी.वी. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कटनी, डी.ए.वी. कैडलरिस पब्लिक स्कूल कटनी, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कुटेश्वर, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढ़ार, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल रहेली (सागर), डी.ए.वी. ज्ञानोदय विद्या मंदिर नरसिंहगढ़ (दमोह), डी.ए.वी. एन.एम.डी.सी. पन्ना, डी.ए.वी. एच.सी.एल. मलाजखंड, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बरही, डी.ए.वी. बी.ओ.आर.एल. बीना, तथा डी.ए.वी. ए.सी.सी. पब्लिक स्कूल कैमोर सहित कुल 11 स्कूलों के मध्य कलस्टर स्तर का डी.ए.वी. स्कूल स्पोर्ट्स मीट (सब जोनल) त्रिदिवसीय आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाये।

त्रिदिवसीय परिक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता के महाकुंभ में- क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, दौड़, रिलेरेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, व्हालीवाल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंड बॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया और खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 600 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया।

डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स मीट परिक्षेत्रिय खेलों के त्रि-दिवसीय खेंल प्रतियोगिता महाकुंभ अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में डी.ए.वी. बुढ़ार कक्षा 10 वीं के छात्र गणेश सिंह धुर्वे को बेस्ट एथलिट्स का पुरस्कार अर्जित हुआ, उन्हें 04 गोल्ड एवं 01 सिल्वर मैडल भी प्राप्त हुआ साथ ही बालक वर्ग के उपविजेता का पुरस्कार भी डी.ए.वी. बुढ़ार को अर्जित हुआ।

बालक एवं बालिका वर्ग में एक सौ, दो सौ, चार सौ, आठ सौएवं पन्द्रह सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, ऊँची कूद, लम्बी कूद, ट्रिपल जम्प, डिस्कस थ्रो एवं गोला फेंक तथा रिलेरेस का खिताब भी डी.ए.वी. बुढ़ार को ही हांसिल हुआ।

बालक एवं बालिका वर्ग में डी.ए.वी. बुढ़ार को 20 गोल्ड, 40 सिल्वर एवं 20 कांस्य पदक प्राप्त हुए।

अतिथियों द्वारा विजित प्रतिभागियों को मैडल एवं कप देकर सम्मानित किया गया, ओवर आल चौम्पीयनशीप का पुरस्कार जे.पी.वी. डी.ए.वी. विद्यालय कटनी को मिला।

विद्यालय के चेयरमेन छोटे लाल सरावगी ने खेल प्रतियोगिता की सराहना करते हुए अपने उदबोधन में कहाकि – डी.ए.वी.विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ क्रीड़ा के के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है, यह आयोजित खेल प्रतियोगिता में देखनें को मिली और शानदार खेंल प्रदर्षन कर पुरस्कृत होनें का गौरव भी हांसिल हुआ।

श्री सरावगी नें कहाकि – खेल प्रतियोगिता में यहाँ आकर दूसरे विद्यालय के बच्चों को एक नया अनुभव भी देखनें को मिला, तथा आगन्तुक अधिकारियों तथा अतिथियों ने विद्यालय तथा यहाँ की व्यवस्था को देखकर डी.ए.वी. बुढ़ार की मुक्तकंठ से सराहनायें की जो इस विद्यालय के लिये उपलब्धि पूर्ण रही।

श्री सरावगी नें – इसका श्रेय विद्यालय के प्राचार्य शिवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को दिया है जिनके निर्देशन में कर्मठ शिक्षक एवं कर्मचारियों नें अपनें दायित्वों का भलिभांती निर्वहन किये।

सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस.के. सिन्हा ने डी.ए.वी. बुढ़ार के प्राचार्य की सराहना करते हुए कहाकि – जिस विद्यालय में ऊर्जावान प्राचार्य तथा कर्मठ शिक्षक तथा कर्मचारी हो तो निश्चित ही विद्यालय प्रगति के सोपानो को प्राप्त करता है, विद्यालय के प्राचार्य तथा कर्मचारी निश्चित ही वे प्रशंसा के पात्र हैं, यहाँ के चेयरमेन श्री छोटेलाल सरावगी की समर्पण भावना को देखकर कहाकि – माननीय चेयरमैन श्री सरावगी ने इस छोटे से जगह में इतना बड़ा विद्यालय बनाकर इस क्षेत्र के बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किये हैं और जब भी इस विद्यालय को उनकी आवश्यकता हुई है निश्चित ही वे आगे आकर अपेक्षित सहयोग किये और निरंतर जुटे हुये हैं।

Related posts

भाजपा का सामूहिक भोज व विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

पहलवान यादव को गौरव अवार्ड से किया सम्मानित

Ravi Sahu

खंडवा बड़ोदा स्टेट हाइवे जुलवानीया रोड़ तोल काटा कर उतरने पर ट्रक का टायर पंचर हो गया जिससे रोड़ पर जाम लग गया

Ravi Sahu

भाजपा दल का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ आयोजित।

Ravi Sahu

झिरन्या में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

asmitakushwaha

भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री बने कन्हैया लाल गुर्जर

Ravi Sahu

Leave a Comment