Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजगढ़

भाजपा दल का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ आयोजित।

महेन्द्र कुमार

जीरापुर नगर मे भाजपा दल द्वारा आज सोमवार 21नवम्बर को बाबा गार्डन मे ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। वर्ग प्रशिक्षण मे विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल के सरपंच,जनपद सदस्य सहित जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे प्रशिक्षण वर्ग मे विभिन्न 4 सत्र आयोजित किए गए प्रथम सत्र की अध्यक्षता गंगाराम पवार जिला पंचायत सदस्य ने की जिसके के मुख्य वक्ता गणेश मालवीय रहे जिन्होंने ,हम भाजपा में क्यों( इतिहास व वर्तमान परिदृश्य )विषय पर आख्यान दिया गया वहीं दूसरे सत्र की अध्यक्षता कमल सिंह पवार अध्यक्ष सरपंच संघ जीरापुर ने की जिसके के मुख्य वक्ता कमल राजपाल विदिशा रहे जिन्होंने समग्र ग्रामीण विकास की परिकल्पना जनभागीदारी एवं समन्वयक के महत्व विषयों पर चर्चाएं की इसके बाद तृतीय सत्र में सुनील नैंनावद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि खिलचीपुर ने अध्यक्षता की, जिसके मुख्य वक्ता भूपेंद्र सिंह राजपूत जिला संयोजक आईटी सेल राजगढ़ रहे जिन्होंने सोशल मीडिया के महत्व पर जोर दिया वहीं समापन सत्र की अध्यक्षता बलवंत सिंह सिसोदिया सरपंच संघ के अध्यक्ष खिलचीपुर ने की जिसके मुख्य वक्ता सुमित पचौरी अध्यक्ष भाजपा दल जिला भोपाल ने अपना उद्बोधन दिया इससे पूर्व प्रशिक्षण वर्ग के पदाधिकारियों ने भारत माता , पं दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पुजन किया । आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलबर यादव, पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, पूर सिंह पवार किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष मुकेश राठौर सहित सभी जिला पदाधिकारी एवं चारों मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा जिला सह कोषाध्यक्ष बालचंद दांगी ने किया।

Related posts

नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन का आयोजन

Ravi Sahu

उपविजेता बनकर किया बरुआसागर कस्बे का नाम रोशन विदिशा कबड्डी टूर्नामेंट में

sapnarajput

प्रदेश व्यापी घर चलो- घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ

asmitakushwaha

खरगोन जिले के ग्राम चैनपुर में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा किया गया

asmitakushwaha

पंचायत , निकाय चुनावों एवं आगामी कार्यक्रमो को लेकर सीहोर जिला भाजपा की बड़ी बैठक 28 मई को सीहोर * में पूर्व मंत्री श्री ठाकुर रामपालसिंह होंगे शामिल सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

Ravi Sahu

माताशबरी जलमंदिर पर वाटर कुलर से ठंडे पानी की प्याऊ का शुभारम्भ।

Ravi Sahu

Leave a Comment