Sudarshan Today
शिवपुरी

विकास और प्रगति का पथ सुनिश्चित किया शिव नगरी शिवपुरी ने : मुख्यमंत्री श्री चौहान सीएम की मंच से घोषणा शिवपुरी को बनाया जाएगा

जितेंद्र बुंदेला जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी

नगर निगम, सौंदर्यीकरण के लिये 8.5 करोड़ रूपये सीएमओ और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित, सीईओ जिला पंचायत और जिला खेल अधिकारी को सम्मानित किया शिवपुरी में संभाग स्तरीय स्वीकृति-पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री135 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन/लोकार्पण, योजनाओं के हितग्राहियों से किया संवाद जिला पर्यटन कैलेण्डर एवं विकास पुस्तिका पहल का हुआ विमोचन फोटो-16 पी पी 1शिवपुरी- विकास और प्रगति का पथ अब शिवपुरी ने सुनिश्चित कर लिया है निश्चित ही यहां थीम रोड़ की सौगात है तो वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों के लिए अब शिवपुरी नगर पालिका को नगर निगम भी बनाया जाना है, सौंन्दर्यीकरण से जहां शिवपुरी संवरेगा तो वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हरेक हितग्राही को लाभान्वित भी किया जाएगा, सरकार का एक ही लक्ष्य है, विकास और जनता का कल्याण, यहाँ जनता की अदालत लगी है, सभी के कार्य होंगे। मुख्यमंत्री हो या कलेक्टर हो, सभी जनता के सेवक हैं। जनता का राज है, सभी मिल कर कार्य करने का संकल्प लें, इसके साथ ही आगामी 6 अप्रैल से पुन: जन-सेवा अभियान चलेगा, जिस व्यक्ति का शासकीय योजनाओ से नाम छूटा होगा, उसका नाम जोड़ा जायेगा, गरीब, किसान और आम नागरिक परेशान न हों, दर-दर ठोकर न खायें, गाँव/क्षेत्र में ही उनका कार्य हो। सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी। यह बात कही मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के संभाग स्तरीय स्वीकृति-पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने मंच से ही 135 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों विक्रम केवट, आयुष्मान योजना, अर्पित भार्गव, उच्च शिक्षा सहायता योजना आदि से संवाद किया। श्री चौहान ने जिला पर्यटन पुस्तिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में नर्मदा घाटी विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह और लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान से लाभान्वित हितग्राहियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।मुख्यमंत्री शिवराज, ज्योतिरादित्य और यशोधरा राजे हैलीकॉप्टर से शिवपुरी पहुंची संभाग स्तरीय जनसेवा अभियान में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश सरकार की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया हैलीकॉप्टर से शिवपुरी पहुंचे। हैलीपेड पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा यशोधरा राजे सिंधिया का स्वागत प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित अनेक भाजपा नेताओं ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य अतिथिगण नेशनल पार्क के लिए रवाना हो गए। यहां मौजूद भाजपा के नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के पक्ष में जमकर जिन्दाबाद के नारे लगाए जो चर्चा का विषय रहा।किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी, 1 लाख नौकरियों पर की जाऐंगी भर्ती मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गत सरकार द्वारा जिन किसानों को कर्ज माफी का झूठा आश्वासन देकर उन पर ब्याज की गठरी लाद दी गई थी, उनके कर्ज की ब्याज की राशि भरवाने का सरकार कार्य करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह विकास का मेला है। मैं यहाँ भाषण देने नहीं कार्य करने आया हूँ। प्रदेश में आगामी 15 अगस्त तक एक लाख सरकारी नौकरियों पर भर्ती की जायेगी। सरकार 8 लाख रूपये तक की सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरवा रही है। बच्चे खूब पड़े और आगे बढ़ें।सीएम ने मंच से ही शिवपुरी को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया का किया श्रीगणेश

Related posts

अधिसूचना के 15 दिन में होगा नगरीय निकायों के अध्यक्ष का निर्वाचन

asmitakushwaha

यातायात की अवैध वसूली और मारपीट को लेकर आवाज उठाने पर विदिशा के युवक पर 151 का मुकदमा दर्ज

asmitakushwaha

ए सी एच असोर्ट कम्युनिटी हाव प्राइवेट लिमिटेड के न्यू ऑफिस की हुई ओपनिंग 

asmitakushwaha

सरपंच सचिव की मनमानी के चलते नहीं मिल पा रहा है गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

Ravi Sahu

पुलिस की वाइक चोरों पर बड़ी कार्यवाही बाईक चोरी के मामले में चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 08 मोटर सायकलें की बरामद

Ravi Sahu

पड़ोसी आय दिन देता है जेल भेजने की धमकी बच्चों का था विवाद महिला ने लगाई एसपी से मदद की गुहार

Ravi Sahu

Leave a Comment