Sudarshan Today
बैतूल

नगर परिषद भैंसदेही द्वारा किया स्वच्छता पाठशाला का आयोजन।* *भैंसदेही।*

*नगर परिषद भैंसदेही द्वारा किया स्वच्छता पाठशाला का आयोजन।*
*भैंसदेही।*
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मध्यप्रदेश जिला एवम नगर भैंसदेही को नंबर वन बनाने के उद्देश्य को लेकर भैंसदेही रहेगा साफ की थीम को लेकर नगर परिषद भैंसदेही द्वारा नगर के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलवाकर कबाड़ से जुगाड, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने , 3आर रिसाइकल, रियूज, रिड्यूस, करने को लेकर स्वच्छता पाठशाला आयोजित की गई जिसमे नगर के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नगर परिषद की स्वच्छता टीम ने पहुंचकर स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों शिक्षक/सिक्षिकाओ को जागरूक किया, नगर परिषद की स्वच्छता टीम ने बच्चो को अनुपयोगी वस्तुओ को संग्रह कर आकर्षक वस्तुएं बनाने हेतु मार्गदर्शन देकर इस कार्य के प्रति जागरूक किया, साथ ही निवेदन किया की अपने नगर को स्वच्छ एवम सुंदर बनाए रखने में पूर्णत सहयोग नगर सरकार को प्रदान करे। गौरतलब हो की 21 से 25 नवंबर 2022 के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मुताबिक स्वच्छता में प्रथम आने के लिए नगर में समय समय पर शासन के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, स्वच्छता पाठशाला में ए आर सावरे मुख्य नगर पालिका अधिकारी, के एस उइके प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सुभाष सारवान सफाई दरोगा, सौरभ राजुरकर, सुमित गायकवाड, योगेश सोनी, नेहा कुबड़े मौजूद रहे।

Related posts

ओवरलोड रेत के डम्फरो से एन एच 69 माचना पुल को खतरा

Ravi Sahu

निर्दोष संत की रिहाई हेतु सांसद व एडिशनल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

नई नगर परिषद शाहपुर में भाजपा के नगर परिषद चुनाव में आये मात्र 4 पार्षद ट्रेन स्टॉपेज ना करवा पाना भाजपा को पड़ा भारी

Ravi Sahu

प्रातः भ्रमण के बहाने नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने टटोली व्यवस्था की नब्ज अचानक .. सुबह पहुंचे नगर परिषद कार्यालय

Ravi Sahu

कार्यलय वन परिक्षेत्र आमला में वर्दी वितरण एवम सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

Ravi Sahu

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पूजा मालवीय ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

asmitakushwaha

Leave a Comment