Sudarshan Today
बैतूल

बगडोना , वार्ड नंबर 36 गर्ग कॉलोनी बागडोना मे बीते 10 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 तक हुआ भव्य संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह,

*छोटे भाई की प्रथम पुण्यतिथि (बरसी) पर, उनकी स्मृति में वाह श्रीमद्भागवत महापुराण कथा*
पाथाखेड़ा*
बगडोना , वार्ड नंबर 36 गर्ग कॉलोनी बागडोना मे बीते 10 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 तक हुआ भव्य संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह, माननीय अशोक मालवीय जी ने बताया कि पिछले वर्ष उनके छोटे भाई कोविड-19 के चलते उनका निधन हो गया l उनके छोटे भाई स्वर्गीय राजेश कुमार मालवीय जी की स्मृति में उन्होंने संगीतमय भागवत महापुराण कराने का निर्णय लिया ताकि उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो, और सदैव हमारे दिल में बसे रहे, स्वर्गीय श्री के.आर.मालवीय तथा क्षेत्र के यूनियन लीडर कवि रंगकर्मी अशोक मालवीय (विद्रोही) के छोटे भाई स्वर्गीय राजेश मालवीय की बरसी पर मुख्यत कथावाचक पंडित सुदामा भारती गोस्वामी जी केके मुखारविंदू से संगीत में भागवत महापुराण कथा का वाचन किया गया 7 दिन हो तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संगीत कथा झांकियों के माध्यम से संपन्न की गई भक्तों की रोज भारी मात्रा में भीड़ उमडी रही झांकी विलास हलवे, गणेश भूमरकर, द्वारा कृष्ण सुदामा, अराध्या तथा श्रेया मालवीय द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की, मोहन तथा सुरेंद्र मालवीय द्वारा दरबार की झांकी प्रस्तुत किए, कथा विश्राम एवं हवन पूजन दिनांक 16 तारीख को तत्पश्चात विशाल भंडारा किया गया जिसमें , मालवीय परिवारगण के अशोक मालवीय ,श्रीमती ज्योति मालवीय, श्रीमती कनकलाता मालवीय, कुमारी रिया , आराध्या, श्रेया, प्रेम नारायण मालवीय, श्रीमती लक्ष्मी मालवीय, श्री नारायण मालवीय जी एवं नथतु, सुरेश मालवी दीपक मालवीय एवं समस्त मालवीय परिवार उपस्थित रहे मालवीय ,भंडारा प्रसादी में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

Related posts

चार जंगली सूअर का शिकार, पानी मे जहर डाल कर मारा, दो आरोपियों को भेजा जेल पश्चिम वन मंडल के गवसेन रेंज का मामला

Ravi Sahu

मुलताई के दुनावा में ग्राम पंचायत ने अभी तक के सारे भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

rameshwarlakshne

निर्दोष संत की रिहाई हेतु सांसद व एडिशनल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

चौथी लहर से निपटने कितना तैयार हमारा जिला? बस मानव संसाधन का अभाव, 50 बिस्‍तरीय बैलून अस्‍पताल तैयार

Ravi Sahu

अंत्योष्टी राशि के लिए ढ़ाई साल से भटक रहा बेटा

rameshwarlakshne

पत्रकारो की झुठी शिकायत करना आपको भिजवा सकती सीधा जेल 

Ravi Sahu

Leave a Comment