Sudarshan Today
बैतूल

जिला स्तरीय कम्युनिकेशन दल की बैठक आयोजित

बैतूल/मनीष राठौर

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत कम्युनिकेशन प्लान के नोडल अधिकारी अभिलाष मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु जिला स्तरीय कम्युनिकेशन दल की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्री मिश्रा द्वारा कम्युनिकेशन दल के सदस्यों को जानकारी एवं सूचनाओं के एकत्रीकरण एवं आदान-प्रदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में सूक्ष्मता से निर्देशित किया गया। कार्य के महत्व एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए त्वरित गति से कार्य करने के संबंध में आवश्यक हिदायतें भी उनके द्वारा दी गई। निर्वाचन संबंधी मास्टर ट्रेनर श्री विजयंत सिंह ठाकुर द्वारा कम्युनिकेशन दल के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि किस तरह से विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर कम्युनिकेशन की व्यवस्था बनाई जाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाना होता है। जिला स्तर पर कम्युनिकेशन प्लान के प्रभारी अधिकारी श्री सुबोध शर्मा एवं सहायक नोडल श्री विवेक तिवारी द्वारा कम्युनिकेशन कार्य अंतर्गत क्या-क्या मुख्य सावधानियां रखी जाना है, संबंधी जानकारी दी गई। विकासखंड प्रभारियों द्वारा अपने अपने विकासखंड के कम्युनिकेशन प्लान की तैयारियों के संबंध में बताया गया। सीईओ श्री मिश्रा द्वारा आगामी चुनाव हेतु जिला स्तरीय कम्युनिकेशन दल के द्वारा किये गए कार्यों एवं तैयारी की समीक्षा की गई निर्देश प्रदान किए गए।

Related posts

*शोलापुर महाराष्ट्र में बंधक 40 मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए एसडीओ के भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा

manishtathore

आज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइकेआज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइकेआज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइकेआज हर घर-घर में बिरसा मुंडा पैदा होना चाहिए -सी एस उइके

Ravi Sahu

नगर परिषद में दुकानों की आरक्षण प्रक्रिया हुई

Ravi Sahu

।।श्रीविनायकम स्कूल में वार्षिक उत्सव “बढ़ते–कदम– 2” का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस पर नन्हे शूरवीरो एवम पालकों का रहा दबदबा।।*

manishtathore

पुलिया निर्माण में लापरवाही, जिम्मेदार मौन जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो देशावाडी में चल रहे पुलिया निर्माण कार्यों का मामले में अनियमितता

Ravi Sahu

संघर्ष समिति द्वारा रेल रोको अभियान के बदले देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment