Sudarshan Today
बैतूल

पुलिया निर्माण में लापरवाही, जिम्मेदार मौन जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो देशावाडी में चल रहे पुलिया निर्माण कार्यों का मामले में अनियमितता

बैतूल मनीष राठौर

शाहपुर. जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देशावाडी में चल रहे पुलिया निर्माण कार्यों में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है। जिसे लेकर जनपद मुख्यालय में बैठे अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। इसे अधिकारियों की मौन स्वीकृति माना जाए या फिर विकास कार्यों को लेकर लापरवाही। जो कुछ भी हो पर उक्त जनपद क्षेत्र में निर्माण कार्यों के नाम पर शासकीय राशि का जमकर बंदरबाट किया जा रहा है। जिसमें निर्माण कर्ताओं को ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि, सरपंच सचिव व संबंधित इंजीनियर के लिप्त होना माना जा रहा है।

*विवादों में घिरी देशावाड़ी ग्राम पंचायत*
यह मामला देशावाड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम माली सीलपटी का हे जहा कल्वर्ट पुलिया का निर्माण कार्य चालू हे यह काम 14,3,2022 मैं स्वीकृत हुआ था जिसकी लागत 250000 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी जिस कार्य का कोई भी पंचायत द्वारा सुछना बोर्ड नहीं लगाया गया जिसमें मापदंड व राशि का उल्लेख ग्रामीण के सामने आ सके और मौके पर कोई सुपरवाइजर भी नही होता है अनुमानित मापदंडों में कार्य किया जा रहा हे और भारी बारिश में पुलिया का निर्माण किए जाने से बार-बार पुलिया में बारिश का पानी आ जाने के कारण पानी में सीमेंट वह जाने से रेत और गिट्टी रह जाती है तेज बारिश का पानी भी सीमेंट बहा ले जाता है हर बार से ज्यादा इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण किसानों की फसल का भी मुस्कान हुआ हे व कलेक्टर के आदेश अनुसार स्कूलों की छुट्टी भी दे दी गई थी तो यह पुलिया का निर्माण कैसे संभव है जिम्मेदार भी जानते हैं की बारिश में बनी पुलिया कितने दिनो तक साथ देगी
पंचायत द्वारा कराए जा रहे पुलिया का निर्माण। जिसमें गुणवत्ताहीन कार्य कराकर जमकर शासकीय राशि की होली खेली जा रही है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं है लेकिन फिर भी वह चुप्पी साधे हुए हैं। ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों के नाम पर हो रही गड़बड़ी की भनक सबको है फिर भी उन्होने आंख में पट्टी बांध रखी है। शायद यही वजह है कि कई बार मौखिक शिकायतों के बाद भी गाम पंचायतों में चल रहे इस खेल की न तो जांच कराई जा रही है और न ही दोषियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई ही की जा रही है। इसके अलावा ग्राम पंचायत देशावाडी में हुए भ्रष्टाचार की मौखिक फोन पर शिकायत के बाद सीईओ द्वारा कहां गया कि ऐसा संभव नहीं है आप दोबारा निरीक्षण करिए मैं पूरी जानकारी लेकर आपको कॉल बैक करता हूं और अगर ऐसा होगा तो इसमें जो भी लोग लिप्स है मैं दोषियों पर कार्रवाई करूंगी दोषियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिन निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती गई हैं और जिस इंजीनियर की शिकायत की गई है उस पर कोई अमल नहीं किया गया शिकायतो से घिरी है देशावाड़ी पंचायत। पहली शिकायत पर ही जांच करा ली गई होती तो भ्रष्टाचार सामने आ जाता इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हे। जिम्मेदार अधिकारी विकास कार्यों को लेकर कितने गंभीर हैं। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में की जा रही गड़बडियों पर अंकुश लगाने की जिला प्रशासन से मांग की गई

फिरदोस शाह सीईओ को फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया *जनपद सीईओ फिरदोस शाह शाहपुर*

Related posts

बिना बिल के एमआरपी से ज्यादा में बिक रही शराब शाहपुर, सारणी, बैतूलबाजार, पीसाजोड़ी, बोरदेही और आठनेर के ठेकेदारों की मनमानी

Ravi Sahu

मेरी मां कर्मा फिल्म से प्रेरणा ले समाज आलेख- महेश साहू, स्वतंत्र पत्रकार 

Ravi Sahu

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी डीपीसी की मिली भगत से शिक्षक कर रहे बाबू गिरी

Ravi Sahu

भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कंचन पठाड़े को बैतूल भाजपा जिला महिला मोर्चा मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी

Ravi Sahu

गर्लफ्रैंड के साथ घूमने आया युवक सापना में डूबा पुलिस ने गोताखोरों के साथ चलाया रेस्क्यू, अब तक नहीं मिला शव

rameshwarlakshne

पूरे राष्ट्र में नमो नमो मोर्चा भारत द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा!

Ravi Sahu

Leave a Comment