Sudarshan Today
देशबैतूल

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी डीपीसी की मिली भगत से शिक्षक कर रहे बाबू गिरी

बैतूल सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राहुल नागले

व भारत साक्षरता अभियान की आड़ में हो रही बाबू गिरी

बैतूल :-जिले में शिक्षा क़ो लेकर सरकार की मंशा आला अधिकारियों की कार्य प्रणाली क़ो देख कर साफ दिखाई देती है
जिला शिक्षा अधिकारी से ले कर डीपीसी तक प्रभार में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। जिसके चलते अधिकारियों के नाक के नीचे प्रभार के नाम पर मासाब बाबू गिरी करते हुए कर रहे है।
शासकीय कन्या उच्च. माध्य.विद्यालय बैतूल गंज में एक मासाब राजेश महाते संकुल में बाबू गिरी कर रहे है पुरे मामले में सरकारी शिक्षा की बेपटरी होती व्यवस्था के बीच प्रभार की कहानी सामने आई मामला मरामझिरी की शासकीय कन्या प्राथमिक शाला से शुरू हुआ जहाँ पदस्थ सहायक शिक्षक राजेश महाते क़ो 2018 में संकुल प्राचार्य बचले मैडम द्वारा अतिशेष शिक्षक के नाम से अध्यापन के कार्य के लिए शाशकीय कन्या उच्च माध्य विद्यालय बैतूल गंज में अटैच किया वही पर शासकीय प्राथमिक शाला उमरवानी से

अतिशेष शिक्षक के नाम से श्री मति सुनीता रावत क़ो मरामझिरी शाला में अटैच किया इसके कुछ समय बाद श्री महाते प्रभारी जन शिक्षक बन गए जो अब संकुल में बाबू गिरी करते नज़र आ रहे है

*बचले मैडम एवं सुबोध शर्मा की विशेष कृपा से बच रहे है महाते और मजे कर रही है नीलिमा शर्मा*

7 अगस्त 2018 क़ो कार्यालय संकुल प्राचार्य शासकीय कन्या उच्च माध्य विद्यालय बैतूल गंज के तरफ से हुए पत्राचार से पता चलता है की शाला में दर्ज संख्या अधिक होने से मरामझिरी शाला के अतिशेष शिक्षक राजेश महाते क़ो आगामी आदेश तक कन्या गंज में अध्यापन कार्य करने हेतु आदेशित किया गयाऔर इसी पत्राचार में उमरवानी शाला की शिक्षिका सुनीता रावत क़ो मरामझिरी की प्राथमिक शाला में आध्यापन कार्य हेतु आदेशित किया गया
इस आदेश के तहत मरामझिरी प्राथमिक शाला के राजेश महाते मरामझिरी से कन्या उच्च माध्य शाला बैतूल गंज पहुंचते है इसके कुछ दिनों बाद प्रभारी जन शिक्षक के तौर पर श्री महाते सेवाएं देते है वहीं श्री महाते के स्थान पर श्रीमति नीलिमा शर्मा के आने के बाद भी महाते मासाब जन शिक्षक न होने के बावजूद राज्य शिक्षा केंद्र के नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की आड़ लेकर बाबू गिरी के साथ साथ जन शिक्षक का कार्य कर रहे है।और श्रीमति नीलिमा शर्मा जन शिक्षा केंद्र कन्या गंज में जन शिक्षक का कार्य करने के बजाये जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल में साहब बन कर बैठी हुई है। नव भारत साक्षरता अभियान की गतिविधियों का संचालन कलेक्टर के आदेशानुसार वर्तमान पद दाइत्व के साथ साथ करना है जो की नहीं हो रहा है। अब ज़ब श्री महाते जन शिक्षक की भूमिका में नहीं है वहीं सूत्र इनकी बाबू गिरी पर मोहर लगा रहे है।श्री महाते ज़ब तब मुख्यालय छोड़कर जिले के बाहर घूमने निकल जाते है इनके द्वारा किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं लिया जाता है पुरे मामले की यदि पुरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच की जाए तो कई चौकाने वाले तथ्यों का खुलासा हो सकता है।
*इनका कहना है*

मै अभी अवकाश हूँ पर बाद में बात करुँगी।
श्रीमति बचले संकुल प्राचार्य

 

* श्री महाते क़ो कार्य मुक्त कर दिया गया है यदि नहीं किया गया है तो जिला शिक्षा अधिकारी से कह कर कार्य मुक्त करवा दिया जायेगा.
सुबोध शर्मा डीपीसी

यदि महाते अटैच है तो आपको क्या दिक्क़त है।
संजीव श्रीवास्तव
जिला शिक्षा अधिकारी

Related posts

मोरबी में मातमी सबेरा, अब तक 132 की मौत, रेस्क्यू जारी

Ravi Sahu

व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों का अधिकारियों के साथ फोटू खिंचवाने और वायरल करने का राज हुआ उजागर

asmitakushwaha

गोरखीढाना उती नदी में जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे स्थानीय ग्रामीण व छात्र-छात्राएं स्कूली बच्चे

Ravi Sahu

होली का पर्व एकता और प्रेम का प्रतीक है-सुशील कुमार अध्यक्ष प्रा.शि.सं.नवानगर

asmitakushwaha

ओवरलोड रेत के डम्फरो से एन एच 69 माचना पुल को खतरा

Ravi Sahu

हमीरपुर के आशीष बादल कविता प्रतियोगता में अव्ययल

asmitakushwaha

Leave a Comment