Sudarshan Today
rajgarh

महिला वार्ड में घुसा आवारा सांड मरीजों में दहशत। 

सुदर्शन टूडे राजगढ़

राजगढ़। जिला चिकित्सालय में आए दिन आवारा जानवरों के साथ ही गाय व सांड का घूमना व वार्डो में पहुंच जाना दिखाई देता है। जिससे कई बार वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ ही उनके अटेंडरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमें शनिवार को करीब 12:00 एक आवारा सांड महिला वार्ड के बरामदे में जा पहुंचा। जिससे मरीजों व अटेंडरों में एकाएक भगदड़ मचने लगी इसकी जानकारी जब सुरक्षा गार्ड व अस्पताल स्टाफ को लगी तो उन्होंने लोगों की मदद से उसे बाहर का रास्ता दिखाया। इस प्रकार के कई मामले जिला चिकित्सालय में आए दिन देखने को मिलते हैं। इसको लेकर कड़े इंतजाम करने की मांग कई बार मरीजों के परिजन व जनप्रतिनिधि भी उठा चुके हैं।

Related posts

छापीहेड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील सुदर्शन टुडे विक्रम सिंह सौंधिया राजगढ़ जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके, इसके लिए अभाविप की तरफ से समृद्ध भारत यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य जिलेभर में मतदान प्रतिशत बढ़ाना और मतदाताओं को जागरूक करना है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यात्रा जिले गांव में प्रमुख स्थानों पर पहुंचेगी। इसी कड़ी में यात्रा छापीहेड़ा पहुंची। जहां विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री धर्मेन्द्र दांगी ने यात्रा में युवाओं और जनमानस से अधिक से अधिक मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान करने के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया गया।

Ravi Sahu

ड्यूटी के लिए बाहर से आये बल मे से निरीक्षक मुंशीलाल पंवार हुए बेहोश, CPR देकर बचाई जान

Ravi Sahu

बी सी एल सीजन 5 के ऑक्शन समपन्न।

Ravi Sahu

विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा ब्‍यावरा, नरसिंहगढ, खिलचीपुर विधायकों ने किया हितग्राहियों से संवाद  जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने निकाली जा रही संकल्प यात्रा 

Ravi Sahu

बजरंगबली का ऐसा आशीर्वाद की पानी के लिए कभी परेशान नहीं होते ग्रामीण। आज जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव। बाबड़ी के पास है सिद्ध मोरपीपली बालाजी महाराज

Ravi Sahu

मीडिया प्रतिनिधियों को दी गई निर्वाचन प्रावधानों की जानकारी।

Ravi Sahu

Leave a Comment