Sudarshan Today
rajgarh

विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा ब्‍यावरा, नरसिंहगढ, खिलचीपुर विधायकों ने किया हितग्राहियों से संवाद  जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने निकाली जा रही संकल्प यात्रा 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ।केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। शुक्रवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुरा, चैनपुराकलां, सराना और बडोदियातालाब, जनपद ब्‍यावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसोरकलां, आमलपुरा, नरी एवं गोलाखेडा, जनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत नरी, बाईहेडा, टूनी और कोडियाजरगर, जनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गादियामेर, दिलावरी, भू‍मरिया तथा खेरखेडी, जनपद जीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरा, पीपल्‍याबीजारेल, जनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दराना, भैंसवामाता में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्रवार क्षेत्रिय ब्‍यावरा विधायक श्री नारायण सिंह पंवार, खिलचीपुर विधायक श्री हजारीलाल दांगी, नरसिंहगढ विधायक श्री मोहन शर्मा भी यात्रा में सम्मिलित हुए। साथ ही यात्रा में हितग्राहियों को शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की। साथ ही उन्‍होंने हितग्राहियों की समस्‍याओं को सुना व निराकरण करने का आश्‍वासन दिया उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, ताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर यात्रा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण व संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

सोंधिया समाज का पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन दिन में संपन्न।

Ravi Sahu

नगर पालिका ने क्रय की अपनी जेसीबी।अब किराए की जेसीबी से नहीं अपनी निजी JCB से होंगे नगर पालिका के सारे काम।

Ravi Sahu

विद्यार्थियों एवं स्टॉफ ने मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली ।

Ravi Sahu

देश की धर्म पताका हमारी मातृशक्ति की दम पर टिकी हुई है,,मंत्री पंवार

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला राजगढ विशेष सूचना

Ravi Sahu

लालमाता ने किया एक लाख का इनाम अपने नाम,दूसरे स्थान पर रही आसिफ लाला।

Ravi Sahu

Leave a Comment