Sudarshan Today
rajgarh

देश की धर्म पताका हमारी मातृशक्ति की दम पर टिकी हुई है,,मंत्री पंवार

सुदर्शन टुडे राजगढ़

संवासी माता मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे मंत्री पंवार

राजगढ़/ब्यावरा विधानसभा के ग्राम संवासी में माता मंदिर के नीचे श्रीमद् भागवत् कथा की ज्ञान गंगा भागवत भूषण पंडित सतीश नगर के मुखारविंद से बह रही है शनिवार को इस आयोजन का छठवा दिवस पर मध्य प्रदेश शासन के स्वतंत्र परिवार मंत्री नारायण सिंह पवार कथा पंडाल में पहुंचे जहां उन्होंने भागवत भगवान पूजन कर एवं भागवत भूषण पंडित सतीश नागर शाल श्रीफल देकर सम्मान किया पहाड़ी पर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए।भागवत भूषण पंडित सतीश नागर के मुखारविंद कथा सुनाई जा रही है कथा के दौरान पंडित सतीश नगर में सभी भक्तों को रुक्मणी प्रसंग सुनाया साथ ही समस्त जनमानस को सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही हम बडे ही सौभाग्यशाली है कि भगवान खुद उज्जैन अंवतिका नगरी में विद्या ग्रहण कराने आए थे। हर व्यक्ति को जीवन मे हमेशा सत्य बोलना चाहिए और झूठ ज्यादा दिन नही चलता है। माता मंदिर समिति ने मंत्री का किया स्वागत सम्मान मध्य प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह पवार ने जनमानस सभी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि कलयुग में सिर्फ माता रानी और हनुमान जी महाराज ही सबसे ज्यादा शक्तिशाली हैं मैया के दरबार में शीश झुकाते हुए में उनको प्रणाम करता हूं।बड़ी संख्या में इस पंडाल में कथा सुनने आई माता बहनों को भी मैं प्रणाम करता हूं जिनके आशीर्वाद से आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं भारत देश की धर्म पताका हमारी मातृशक्ति की दम पर टिकी हुई है भागवत पुराण हमारे जीवन को आदर्श बनती है। 22 जनवरी को घर-घर दीपक लगाकर दीपावली मनाने का किया आह्वान। 22 जनवरी को 500 साल की साधु संतों की तपस्या कहीं लोगों के बलिदान के बाद झोपड़ी से निकलकर भगवान श्री राम महल में विराजमान होने वाले हैं 22 जनवरी को दिन को हम ऐतिहासिक दिन बनाकर दीपावली के रूप में बनाएं घर-घर दीपक लगे रंगोली बनाई फटाके चलाएं भंडारे करें और बड़े उत्साह के साथ हम 22 जनवरी के दिन को मनाये। 22 जनवरी के बाद हम सब भी अयोध्या जाकर रामलाल के दर्शन करेंगे मध्य प्रदेश की सरकार बुजुर्ग लोगों को अयोध्या के दर्शन हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी करने जा रही है। इस दौरान कथा पंडाल में पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव भाजपा जिला महामंत्री पंडित अमित शर्मा जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर भाजपा नेता राजू यादव राधे दांगी कल्याण गुर्जर मोहन कुशवाह आदि सभी ने कथा का लाभ लिया।।

Related posts

जिले की 622 पंचायतों और 14 नगरीय निकाय के सभी वार्डों में जाएगी यात्राए

Ravi Sahu

संकल्पित होकर देश में भाजपा कर रही काम,सबकी राय से होगा भारत विश्व में सिरमौर!मंत्री पंवार विकसित भारत संकल्प पत्र पर चर्चा के साथ जनता से अभिमत पेटी का किया विमोचन।

Ravi Sahu

जनसुनवाई में आए 105 आवेदक, कलेक्टर ने सुनी समस्याएं कराया निराकरण।

Ravi Sahu

नगर पालिका ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।

Ravi Sahu

कुरावर में छात्रों ने किया जल शोधन संयंत्र का भ्रमण।

Ravi Sahu

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सचिव ने ईव्‍हीएम की एफएलसी का किया निरीक्षण।

Ravi Sahu

Leave a Comment