सुदर्शन टुडे राजगढ़
राजगढ़। जिले के कुरावर जल शोधन संयंत्र का स्कूली छात्रों और नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों ने भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की भोपाल इकाई द्वारा किया गया। इकाई के सामुदायिक विकास अधिकारी डॉ.अमित कुल्हार ने छात्रों को जल शोधन की तकनीकी जानकारी देते हुए स्वच्छ जल की उपोगिता से अवगत कराया। श्री कुल्हार द्वारा बच्चों को जल संरक्षण व नल से जल की महता के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती बादाम बाई बाला प्रसाद चंद्रवंशी ,पार्षदगण,उपयंत्री,प्रेरक व संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे। गौरतलब है कि कुरावर में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है, कुरावर जल प्रदाय परियोजना का प्रायोगिक परीक्षण जारी है।