Sudarshan Today
rajgarh

सोंधिया समाज का पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन दिन में संपन्न।

151 जोड़ो ने लिए सात फेरे..

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़। अखिल भारतीय सोंधिया क्षत्रिय समाज के तत्वधान में जिले में बड़ी मात्रा में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में सबसे पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को बामलाबे जोड़ स्थित सामाजिक परिसर में संपन्न हुआ जिसमें 151 वर वधुओ ने एक दूसरे का हाथ थामते हुए सात जन्मों तक साथ रहने के सात फेरे लिए।आपको बता दें कि अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज जिले की सबसे बड़ी बहुसंख्यक समाज है, समाज में फिजूलखर्ची को रोकने व बाल विवाह पर संपूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने सहित अन्य कुप्रथा के रोकथाम के लिए समाज लंबे समय से सामूहिक विवाह सम्मेलनो का आयोजन करती आई है। इसी तारतम्य में रविवार को यह पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें समाज संगठन के पदाधिकारी वा युवा संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य संगठन के जनप्रतिनिधि भी प्रबुद्ध जनों के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधुओ को अपना आशीर्वाद प्रदान करने पहुंचे।

15 हजार की राशि कराई जमा,ग्रहस्त जीवन में उपयोग होने वाला सामान उपहार में दिया।

इस वर्ष में आयोजित होने वाले पहले सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने वाले वर-वधू पक्षों से ₹15 की राशि समिति ने जमा कराई, इसके बदले में वर वधु पक्ष के सभी बारातियों रिश्तेदारों सहित परिजनों के लिए जहां सामाजिक परिसर में उनकी तमाम व्यवस्थाएं जिनमें ठहरना, भोजन आदि के साथ ही परिग्रहण संस्कार की व्यवस्थाएं की गई थी इसी के साथ दैनिक जीवन में उपयोगी, ग्रहस्त जीवन में काम आने वाली कई प्रकार की सामग्री उन्हें उपहार स्वरूप भेंट की गई।

Related posts

नेवज नदी के छोटे पुल पर मिला अज्ञात व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव।

Ravi Sahu

हर हर महादेव के नारों से गूंजा नगर…….शिव बारात में लगे जयकारे,महाप्रसादी का हुवा वितरण।

Ravi Sahu

गांव-गांव, घर-घर संपर्क कर भाजपा डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां जनता को बताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करें। सतीश उपाध्याय

Ravi Sahu

मलेरिया दिवस पर जन जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम।

Ravi Sahu

कुटुंब मित्र बनकर करें समाज में काम : देवकी नंदन ठाकुर

Ravi Sahu

प्रदेश में एमकेपीएमयू का सर्वश्रेष्ठ काम: श्री राजोरिया को प्रदेश मेें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

Ravi Sahu

Leave a Comment