Sudarshan Today
निवाडी

सागर कमिश्नर ने निवाड़ी जनपद के सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह एवं आर ई एस के सब इंजीनियर आरके जैन को किया निलंबित

मनरेगा के निर्माण कार्यों में अनियमितताएं भ्रष्टाचार को लेकर निवाड़ी के तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के प्रतिवेदन पर किया निलंबित

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी – मध्य प्रदेश के नवगठित जिले निवाड़ी में लगातार भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की शिकायतों के चलते जिले के तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा लगातार भ्रष्टाचारियों एवं अनियमितता करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसमें तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी में जनपद पंचायत निवाड़ी में 297 निर्माण कार्य 11 करोड़ के निर्माण कार्यों बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर स्वीकृति आदेश दिए जाने की अनुमति एवं शासन के नियमों के विपरीत भुगतान किए जाने की शिकायत पर जिले के कलेक्टर ने जांच उपरांत सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह एवं उपयंत्री आरके जैन का प्रतिवेदन सागर संभाग कमिश्नर को निलंबन हेतु भेजा था जिस पर सागर संभाग कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला ने निवाड़ी जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह एवं आर्यस के उप यंत्री आरके जैन को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया इसके पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने प्रभाकर दिनेश मिश्रा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जनपद पंचायत निवाड़ी एवं राजेश सोनी उपयंत्री वाटरसेड की संविदा सेवा समाप्त की गई मालूम हो कि जनपद पंचायत की स्थिति को जनपद पंचायत निवाड़ी सीईओ द्वारा 16 दिसम्बर 2021 द्वारा कलेक्टर जिला निवाड़ी को अवगत कराया कि अनुग्रह सिंह, सहायक यंत्री मनरेगा, जनपद पंचायत निवाड़ी ने शासन के निर्देशों एवं मनरेगा योजना के विपरीत जाकर ग्राम पंचायतों में 501.63 लाख रुपए के 131 पक्के कार्य उनकी जानकारी के बिना प्रारम्भ कराए हैं। सभी कार्य अन्य मद की राशि व मनरेगा की राशि से कराए जाने के कारण अभिसरण की श्रेणी में आते हैं। अभिसरण कार्यों की स्वीकृति कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) द्वारा प्रदान की जाती है, किन्तु किसी भी कार्य की स्वीकृति कलेक्टर से प्राप्त नहीं की गई है। वर्तमान में जनपद पंचायत निवाड़ी का मजदूरी और सामग्री का अनुपात 4258 है जिसका पालन नहीं किया गया है। सभी कार्य अनुग्रह सिंह, सहायक यंत्री मनरेगा जनपद पंचायत निवाड़ी द्वारा अपने स्तर से स्वीकृत किए जाने का मामला था।

Related posts

वर्तमान शिक्षा का हो गया है व्यापारीकरण वैदिक काल की शिक्षा व्यवस्था सबसे अच्छी : मलूकपीठाधीश्वर

Ravi Sahu

पुछीकरगुआ स्टैंड पर अज्ञात चोरो ने 3 दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी 

Ravi Sahu

एक बार फिर राष्ट्रीय वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष बने गुड्डू महाराज

Ravi Sahu

दूल्हा दुल्हन ने एसडीओपी के नशा मुक्ति अभियान से प्रेरित होकर अपनी शादी में शराबियों पर लगाया प्रतिबंध

Ravi Sahu

जनता भाजपा से त्रस्त, सभी वार्डो से कांग्रेस प्रत्याशी जीतेंगे – कालू दांगी

Ravi Sahu

निवाड़ी में भाजपा से 7, कांग्रेस से 3, निर्दलीय 5 पार्षद मिलकर करेंगे नगर का विकास

Ravi Sahu

Leave a Comment