Sudarshan Today
Other

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार हितो को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया गया

जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व मे पत्रकारो ने दिया ज्ञापन

नीमच/सिंगोली/ सुदर्शन टुडे /ईश्वर पाटीदार पत्रकार

प्रदेश मे पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदुर दिवस के अवसर पर पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन राज्यपाल महोदय के नाम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो पर दिया गया। इसी क्रम मे आज नीमच जिला इकाई द्वारा भी जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व मे प्रातः 11-30 बजे जिला कलेक्‍टर कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्‍टर के प्रतिनिधी अपर कलेक्टर मेम मयूरी जोक को पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया गया। दिए गए ज्ञापन मे प्रमुख मांगो मे पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करे,भोपाल मे पत्रकार भवन की भूमी पत्रकारो को दे,आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ पत्रकारो को मिले,विज्ञापन निती एक समान बने,श्रद्धानिधी पांच वर्ष के लिए मिले,पत्रकारो को आवास हेतू भूमि मिले,सभी जिला एवं तहसील मुख्यालय पर पत्रकार भवन बने,पत्रकारो और समाचार पत्र को जीएसटी से मुक्त रखा जाए,पत्रकारो को कम ब्याज पर ऋण मिले,पत्रकारो के बच्चो को शासकीय नौकरी मे आरक्षण मिले,संभाग व जिला स्तर पर श्रमजीवी पत्रकार प्रकोष्ठ बनाए जाए,श्रमजीवी कल्याण आयोग का गठन हो,टोल नाको पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता दी जाए,अधिमान्यता समितिया गठित हो,पत्रकारो के चिकित्सा कार्ड बनाए जाए आदी प्रमुख मांगे थी। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन प्रदेश प्रतिनिधी कैलाश राठौर कुकड़ेश्वर भरत जाट मोरवन संभागिय उपाध्यक्ष गोपालदास बैरागी जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी जिला उपाध्यक्ष राकेश सोन जिला सचिव राजकुमार जैन दिनेश अहिर नरेंद्र लोढा नीमच तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंहल पार्टनर मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा जावद तहसील अध्यक्ष आशीष बैरागी सिंगोली तहसील अध्यक्ष सुरेश साहू वरिष्ठ पत्रकार बाबुलाल शर्मा कैलाश सोडानी अजय चौधरी अविनाश जाजपुरा महेश जैन महेश मोदी मोहित मोदी मुकेश डबकरा रमेश गूर्जर सुनिल नागौरी मंगल गोस्वामी प्रभुलाल सिहार रामेश्वर नागदा सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Related posts

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पौधारोपण

Ravi Sahu

राजाबंदी और गाता पहुंची विकसित संकल्प यात्रा

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बड़कन खारी में हुआ बुजुर्ग मतदाताओं का विशेष सम्मान

Ravi Sahu

जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

9वाॅं इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में खरगोन जिले ने भी सहभागिता की

Ravi Sahu

विदिशा कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आज फिर एक किसानों ने किया चक्का जाम

Ravi Sahu

Leave a Comment