Sudarshan Today
JHIRNIYA

प्राचार्य रमेशचंद्र गंगराड़े जी का समस्त स्टॉफ ने किया विदाई समारोह का आयोजन

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या।शासकिय मॉडल उमावि झिरन्या के प्राचार्य श्री रमेशचंद गंगराड़े का 30/04/2024 को सेवानिवृत्ति के लिए मॉडल उमावि झिरन्या के समस्त स्टॉफ ने विदाई समारोह का अयोजन कियाl अपने कार्यकाल के दौरान श्री रमेशचंद गंगराड़े ने सभी शिक्षकों के साथ स्नेहता पूर्ण व्यवहार कियाl जब से मॉडल स्कूल के प्राचार्य का प्रभार मिला तब से निरंतर 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दियाl विद्यार्थियों के हित के लिए हमेशा कार्य किया। सभी बच्चों की छोटी छोटी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी करते थे। उन्होंने स्कूल को नई ऊंचाईयो तक पहुंचाया है। सभी शिक्षक साथियों ने उनके आने वाले जीवन की शुभकनाए दी। साथ यह भी कहा की जिस स्थिति में स्कूल हमे सौंप कर जा रहे उसे हम और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। इस बीच स्कूल के समस्त शिक्षक श्री गगन लववंशी, वीरेंद्र निहाले, बी एल मंडलोई, बालकृष्ण वर्मा, पुष्पक पाटीदार, शशिकला वर्मा, अतिथि शिक्षक हरमीत कौर भाटिया, तृप्ति महाजन, कालू वास्कले, कन्हैया जमरे, सोहन राठौर, राहुल चौहान, गोरेलाल चौहान, नीतू बिसेन, शिवानी तंवर, बबलू खोड़े, गरिमा मंडलोई, सोहन बिरला तथा कन्या उमावि झिरन्या के श्री संतोष पगारे सर एवं श्री राजकुमार त्रिपाठी सर उपस्थित थे।

Related posts

बेमौसम बारिश ने छीनी किसानों की मुस्कान गेंहू मक्का चने की फसल प्रभावित

Ravi Sahu

प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोह लिया ग्रामीण हुए आकर्षित

Ravi Sahu

13 को वैशाखी सजेंगे मुख्य कीर्तन दीवान

Ravi Sahu

झिरन्या मंडल कार्यालय में भाजपा परिवार में शामिल हुए समस्त साथियों का किया स्वागत

Ravi Sahu

झिरन्या पत्रकार वह पुलिस थाना स्टाफ का हुआ सम्मान

Ravi Sahu

गंगा झिरिया संतों की है तपोभूमि जहां प्रकृति  और आस्था का है अद्भुत संगम

Ravi Sahu

Leave a Comment